Excise Department Busts Major Liquor Smuggling Operation in Jharkhand डोभी चेकपोस्ट से 165 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsExcise Department Busts Major Liquor Smuggling Operation in Jharkhand

डोभी चेकपोस्ट से 165 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

गया, कार्यालय संवाददाता। झारखंड से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे तस्करों को

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 16 May 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
डोभी चेकपोस्ट से 165 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

झारखंड से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे तस्करों को एक्साइज विभाग की टीम ने शुक्रवार को डोभी चेकपोस्ट पर जांच के दौरान धर दबोचा। शराब की तस्करी में प्रयोग की जा रही स्विफ्ट कार को भी जब्त कर ली है। एक्साइज इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार ने बताया कि झारखंड की दिशा से आ रही स्विफ्ट कार को संदेह के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई। तो उसमें अलग-अलग ब्रांड के कार्टून में रखे केन बियर व विदेशी शराब की खेप बरामद हुई। इसके बाद कार पर सवार चालक समेत तीन अन्य तस्करों को हिरासत में ले लिया गया।

पकड़े गए तस्करों में शेरघाटी के पुरानी चट्टी के रहने वाला सूरज कुमार, डोभी के औरवादोहर गांव का दीपक समेत दो अन्य नाबालिग शामिल है। चारों तस्करों के खिलाफ एक्साइज थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश किया गया। छापेमारी टीम में एसआई संतोष कुमार, एएसआई दिलीप कुमार, विक्की कुमार, तारकेश्वर राय सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।