दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे, लालू के ऑफर के बाद सीएम नीतीश का जवाब
- गोपालगंज में मौजूद सीएम नीतीश ने कहा है कि वो लगातार बिहार के विकास में लगे हैं। सीएम ने कहा, ‘हम दो बार गलती से इधऱ से उधऱ चले गए थे, अब हमलोग हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे।’
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोहराया कि वो अब कही नहीं जाए्ंगे। दरअसल हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार को ऑफऱ दिया था अगर वो साथ आते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अब माना जा रहा है कि सीएम नीतीश ने लालू प्रसाद यादव की इन्हीं बातों का जवाब दिया है। गोपालगंज में मौजूद सीएम नीतीश ने कहा है कि वो लगातार बिहार के विकास में लगे हैं। सीएम ने कहा, ‘हम दो बार गलती से इधऱ से उधऱ चले गए थे, अब हमलोग हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे।’
दरअसल लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में एक न्यूज चैनल से साक्षात्कार में कहा था कि नीतीश कुमार के साथ आने पर उन्हेें कोई समस्या नहीं है। लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर देते हुए कहा कि वो साथ आना चाहते हैं तो आएं, हम मिलकर काम करेंगे। लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार भाग कर चले जाते हैं लेकिन नहीं जाना चाहिए। हालांकि, लालू प्रसाद यादव के इस बयान से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए अब दरवाजे बंद हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद लालू प्रसाद यादव के इस बयान से राज्य की सियासत गरमा गई थी।
अपनी प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज जिले में मौजूद थे। यहां उन्होंने राज्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास कार्यों का जायजा लिया। सीएम ने यहां स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, इत्यादि योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली है। यहां कई विकास की योजनाओं की घोषणाएं भी की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने यहां कहा, 'जब बिहार के लोगों ने उनलोगों को काम का मौका दिया, जब से बिहार की स्थिति बदली है। हर क्षेत्र में विकास के कार्य किए जा रहे हैं। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है। हमलोग मिलकर लगातार बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं। हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे, अब हमलोग हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे।'
आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव में उतरने से संबंधित एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बातों से राज्य की सियासत गरमाई थी। तब उसके बाद बिहार बीजेपी के कई नेताओं ने एक सुर में स्पष्ट किया था कि नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में इस बार बिहार में एनडीए चुनाव में उतरेगी। सीएम नीतीश कुमार ने उस वक्त भी कहा था कि वो कहीं नहीं जाएंगे।
लालू प्रसाद यादव ने क्या कहा था
दरअसल लालू प्रसाद यादव से जब एक साक्षात्कार में पूछा गया था कि अगर नीतीश कुमार आते हैं तो क्या आप उन्हें साथ लेंगे? इसपर लालू प्रसाद यादव ने कहा था, अगर आते हैं तो साथ आएं, क्यों नहीं लेंगे साथ में । वो रहें और साथ में काम करें। लालू ने कहा था कि हां, हम नीतीश कुमार को रख लेंगे। लालू प्रसाद यादव ने इस साक्षात्कार में यह भी कहा था कि नीतीश कुमार को यह शोभा नहीं देता वो भाग जाते हैं, निकल जाते हैं। राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने भी कहा था कि अगर नीतीश कुमार आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे।