अंतिम संस्कार में गए तीन की मौत, सोन नदी में डूब गए बाप, बेटा और भतीजा; सासाराम में दुखद हादसा
सभी लोग काजीपुर से उदय शर्मा की माता के अंतिम संस्कार करने गये थे। मरने वालों की पहचान हो गई है। इनमें नागेश्वर शर्मा (65), नागेश्वर शर्मा का पुत्र रंजन शर्मा (20) व सतेंद्र शर्मा का पुत्र रितेश शर्मा शामिल हैं।

बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आई है। सोन नदी में डूबने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। ये लोग एक महिला के अंतिम संस्कार में गए थे। नहाने के दौरान तीनों डूब गए। घटना नौहट्टा थाना क्षेत्र के नवारा सोन नदी मे शनिवार की सुबह की है। घटना से गांव में कोहराम मच गया है।
सभी लोग काजीपुर से उदय शर्मा की माता के अंतिम संस्कार करने गये थे। मरने वालों की पहचान हो गई है। इनमें नागेश्वर शर्मा (65), नागेश्वर शर्मा का पुत्र रंजन शर्मा (20) व सतेंद्र शर्मा का पुत्र रितेश शर्मा शामिल हैं। स्थानीय गोताखोर के द्वारा शव की खोज की जा रही है। सीओ और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। एसडीआरएफ को बुलाया गया है। घटना स्थल पर आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई है।
नौहट्टा थाना क्षेत्र के उल्ली ज्ञान घाट आश्रम के नीचे सोन कोयल के संगम पर नवारा सोन नदी मे नहाने के दौरान पिता पुत्र समेत पांच लोग डूब गये। जिसमे तीन की मौत हो गयी। दो लोगो को बचा लिया गया। काजीपुर के नागेश्वर शर्मा की चाची(उदय शर्मा की मां) सनकलिया देवी (85) की मौत शुक्रवार की रात मे हो गयी थी। सनकलिया देवी का अंतिम संस्कार नवारा सोन घाट पर किया गया। शनिवार को साढे दस बजे दिन मे अंतिम संस्कार के बाद नहाने के क्रम मे गहरा पानी होने के कारण रंजन शर्मा (18 ) डूबने लगा। बेटे को डुबते देख नागेश्वर शर्मा बचाने चले गए। रंजन शर्मा गहरे पानी मे अपने पिता के उपर चढ गया। दोनो को डुबते देख रितेश शर्मा, बिसु शर्मा का लडका और गांव के एक युवक दौड़ पड़े। जिसमे रितेश शर्मा (18) को डुबते पिता पुत्र पकड़ लिए। तीनो गहरे पानी मे चले गये। जबकि दो बच गये।
सूचना मिलने पर सीओ हिंदुजा भारती, एसआई विनोद सिंह, प्रवीण कुमार, अनामिका कुमारी पहुंच गये। हजरीया बंशी लगाकर स्थानीय गोताखोर ने रितेश शर्मा के शव को निकाला है। अन्य दो की तलाश की जा रही है।