Hindi Newsबिहार न्यूज़father is looking for his daughter dead body allegation of murder on husband in saharsa

बेटी का शव बोरे में भर तीन लोग ले गए, पिता ने खोजा, पुलिस को भी नहीं मिली; बिहार में यहां लाश की तलाश

  • बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला महिला की ससुरालवालों द्वारा हत्या कर लाश को जलाने या छुपाने का लगता है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, सत्तर कटैया, सहरसाThu, 6 Feb 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
बेटी का शव बोरे में भर तीन लोग ले गए, पिता ने खोजा, पुलिस को भी नहीं मिली; बिहार में यहां लाश की तलाश

बिहार में एक पिता अपनी बेटी की डेड बॉडी की तलाश कर रहे हैं। आरोप है कि बेटी के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को छिपा दिया है। मामला सहरसा जिले का है। यहां पटोरी पंचायत के वार्ड नं 4 में एक महिला की हत्या कर उसके लाश को छुपाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता सिहौल गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि उसकी बेटी संझा की शादी पटोरी बाजार के समीप वार्ड नं 4 में भुटाय राय के साथ हुई थी। शादी के बाद तीन बच्चे भी हुये।

मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति भुटाय राय पंजाब में रहकर मजदूरी करता है और वह अभी वहीं है। पीड़ित पिता ने बताया कि बुधवार की शाम हमें पटोरी से सूचना मिली थी कि आपकी बेटी को ससुरालवालों ने हत्या कर दी है। सूचना के बाद हमलोग सपरिवार पटोरी अपने बेटी की ससुराल आये तो वह वहां नहीं थी। उसकी सास भी बच्चों को लेकर रो रही थी।

ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी सर्टिफिकेट पर लेक्चरर बनने का बड़ा खेल उजागर, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें:पेट्रोल भरवाया फिर कमर से गन निकाल तान दी, बिहार में फिल्मी स्टाइल में लूटपाट

ससुराल के सदस्यों सहित आसपास के लोगों को पुछा गया पर किसी ने कुछ भी नहीं बताया। बगल में रह रहे एक रिश्तेदार से जानकारी मिली कि आपकी बेटी की हत्या कर लाश को बोरे में बंद कर पश्चिम दिशा में तीन युवकों द्वारा कहीं ले गया है। पीड़ित पिता ने बताया कि वे लोग अपने स्तर से भी काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं अता पता नहीं चला।

ससुराल वाले पुछने पर टालमटोल बता रहा था जिसके बाद अपनी पुत्री की हत्या की आशंका की सूचना बिहरा थाना पुलिस को दी गई। बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला महिला की ससुरालवालों द्वारा हत्या कर लाश को जलाने या छुपाने का लगता है।

ये भी पढ़ें:मंच पर चले जूता-चप्पल, मशहूर भोजपुरी डांसरों के कार्यक्रम में क्यों हुआ बवाल

बिहरा थाना पुलिस द्वारा देर शाम काफी खोजबीन की गई लेकिन महिला का कहीं अता पता नहीं चला है। रात होने के कारण अंधेरे में कुछ सुराग नहीं मिला है। पुलिस पटोरी में महिला के घर पर छापेमारी करने जब पहुंची तो वहां कोई नहीं था। पीड़ित महिला के पिता सहित अन्य सदस्य बिहरा थाना पुलिस से इस मामले की गहन जांच कर दोषी को गिरफ्तारी की मांग की है।

ये भी पढ़ें:बिहार में यहां रजनीगंधा गुटका का पैसा मांगने पर दुकानदार की पिटाई, चाय फेंका
ये भी पढ़ें:दारोगा की पिस्टल छीन फायरिंग,बिहार में यहां स्मैक माफिया के साथ पुलिस की मुठभेड़
अगला लेखऐप पर पढ़ें