अब संजीव हंस और गुलाब यादव की पत्नी पर शिकंजा, ED ने जारी किया समन
प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव हंस की पत्नी और पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी को समन जारी किया है। कहा जा रहा है कि इन लोगों को पूछताछ के लिए जल्द ही बुलाया भी जाएगा।
भ्रष्टाचार के मामले में फंसे संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के बाद अब उनके परिवार वालों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव हंस की पत्नी और पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी को समन जारी किया है। कहा जा रहा है कि इन लोगों को पूछताछ के लिए जल्द ही बुलाया भी जाएगा।
यहां आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आय से अधिक संपत्ति और करप्शन के मामले मं पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को गिरफ्तार किया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब और संजीव हंस की पत्नी मोना हंस को ईडी की तरफ से भेजे गए समन में कहा गया है कि उनसे उनके पतियों की संपत्ति के बारे में पूछताछ होनी है।
कहा जा रहा है कि मोना और अंबिका से ईडी के अलग-अलग अधिकारी पूछताछ करेंगे और यह जानने का प्रयास करेंगे कि संजीव हंस और गुलाब यादव ने यह दौलत कैसे कमाई थी। संजीव हंस और गुलाब यादव को इसी साल 18 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले चार महीने तक मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चली थी। जांच टीम ने करीब चार महीने तक की जांच-पड़ताल में कई बार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। संजीव हंस और गुलाब यादव तथा दो अन्य लोगों को अब तक इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।