ED केस में संजीव हंस और गुलाब यादव अरेस्ट, पटना और दिल्ली में रेड के बाद गिरफ्तारी
आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के तहत हुई है। आज दोनों के दिल्ली और पटना के ठिकानों पर सुबह से छापेमारी चल रही थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस और झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। ईडी की अलग-अलग टीमों ने ये गिरफ्तारी की है। संजीव हंस और गुलाब यादव से जुड़े पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में सुबह से पटना और दिल्ली स्थित चार ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। जो कि देर रात जारी रही।
पटना में संजीव हंस के बोर्ड कॉलोनी स्थित सरकारी आवास तथा दिल्ली में हंस के करीबी प्रवीण चौधरी समेत दो अन्य के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा। पटना में संजीव हंस के बोर्ड कॉलोनी स्थित सरकारी आवास तथा दिल्ली में हंस के करीबी प्रवीण चौधरी समेत दो अन्य के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा।
ईडी सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की पहल पर बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। विशेष निगरानी इकाई की कार्रवाई के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ दिनों पहले ही आईएएस हंस व पूर्व विधायक गुलाब यादव, संजीव हंस की पत्नी सहित अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था। सूत्रों की माने, तो संबंधित नए केस के आधार पर ईडी ने अपनी आज की कार्रवाई को अंजाम दिया।