महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के निदेशक जवाहर लाल शाह अरेस्ट, 100 करोड़ के फर्जीवाड़े में ED ने दबोचा
- ईडी ने पटना में दो, दिल्ली और दार्जिलिंग में एक-एक सहित जवाहर शाह से जुड़े चार ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज एवं डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं। इससे बड़े खुलासा की संभावना है।

ईडी ने फर्जीवाड़े में पोंजी कंपनी महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रमुख संचालक जवाहर लाल शाह को गिरफ्तार कर लिया है। उसे मुजफ्फरपुर से सोमवार की देर रात दबोचा गया। इससे पहले ईडी ने पटना में दो, दिल्ली और दार्जिलिंग में एक-एक सहित जवाहर शाह से जुड़े चार ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज एवं डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं। इससे बड़े खुलासा की संभावना है।
दिल्ली में रहने वाला एक प्रमुख व्यक्ति भी घेरे में है। जल्द ही कई अन्य लोगों को ईडी पूछताछ के लिए समन जारी करेगी। जवाहर को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी। ईडी की अब तक की जांच में करीब 100 करोड़ के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। कंपनी उत्तर बिहार के कई जिलों में निवेश कराने के बाद अचानक फरार हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।