Hindi Newsबिहार न्यूज़Eat one less roti teach children Nishad population on second numberwithout us there is no government Mukesh sahani

एक रोटी कम खाएं, बच्चों को पढ़ाएं; दूसरे नंबर पर निषाद आबादी, हमारे बिना सरकार नहीं: मुकेश सहनी

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर में निषाद संकल्प यात्रा के दौरान कहा कि बिहार में निषादों के बिना सरकार नहीं बनेगी। राज्य में निषाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। एक रोटी कम खाइए, लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाइए जरूर।

sandeep हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 14 Oct 2024 06:48 PM
share Share

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के चीफ मुकेश सहनी इन दिनों निषाद संकल्प यात्रा पर हैं। मुजफ्फरपुर में सहनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, साथ ही निषादों को एकजुट रहने की अपील की। उन्होने कहा कि बिहार में निषादों के बिना सरकार नहीं बनेगी। राज्य में निषाद दूसरी सबसे बड़ी आबादी है। निषाद जाति के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने परिवार और बच्चों का विकास चाहते हैं, तो उन्हें अच्छी शिक्षा दें। एक रोटी कम खाइए, लेकिन बच्चों की पढ़ाई को लेकर लापरवाही मत करिए।

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि एक दशक पूर्व निषाद समाज को कोई नहीं जानता था, ना ही उनकी कोई पहचान थी। लेकिन आज वीआईपी पार्टी और निषाद विकास संघ के बलबूते निषाद समाज को एक नई पहचान मिली। कोई भी बड़ी लड़ाई एक-दो दिनों में नहीं जीती जाती उसके लिए संघर्ष करना पड़ता हैं। वहीं बिहार की एनडीए सरकार को सामंतवादियों की सरकार बताया।

ये भी पढ़ें:नंबर 1 कुर्सी तेजस्वी की, नंबर 2 वीआईपी मुकेश सहनी डिप्टी CM की रेस में कूदे

उन्होने कहा कि आज एक भी निषाद का बेटा ऊंचे ओहदे तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिसका कारण आरक्षण नहीं मिलना है। अगर आरक्षण मिलता तो हमारे बच्चे अच्छे पदों पर होते। सहनी ने दावा किया कि बिहार में जाति जनगणना के अनुसार निषाद दूसरी सबसे बड़ी जाति है। अब सरकार बनाने की बारी है। जनता का वोट जिसके पास होगा, अब वही राजा बनेगा। बाबा साहब ने हमें वो ताकत दी है, कि हम अपने बलबूते सरकार बना भी सकते हैं और गिरा भी सकते है। अपने हक के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:ना तालाब आवंटन, ना ही मछली के बाजार की सुविधा; सहनी ने मल्लाहों का मुद्दा उछाला

सहनी ने अपील करते हुए कहा कि जब तक निषाद समाज अपनी एकजुटता और शक्ति का आभास नहीं कराएगा, तब तक निषाद समाज के साथ एनडीए सरकार सौतेला व्यवहार करती रहेगी। इसलिए चंद रुपयों के लालच में अपने वोट को मत बेचिए। आगमी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर बिहार में अपनी सरकार बनाकर अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करना है। इससे पहले मुकेश सहनी ने दावा किया था कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो नंबर एक की कुर्सी पर तेजस्वी यादव और नंबर दो की कुर्सी वीआईपी की होगी। 2025 का चुनाव महागठबंधन जीतेगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें