Hindi Newsबिहार न्यूज़Earthquake tremors felt in Bihar earth shook from Patna to Muzaffarpur

बिहार में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके, पटना से पूर्णिया तक हिली धरती

बिहार में पटना समेत अन्य कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। सुबह-सुबह लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप का केंद्र तिब्बत बताया जा रहा है। बिहार के अलावा यूपी और दिल्ली एनसीआर में भी झटके महसूस हुए।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 7 Jan 2025 07:47 AM
share Share
Follow Us on

Earthquake in Bihar: बिहार में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। राजधानी पटना से लेकर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, वैशाली सहित कई जिलों में धरती हिली। सुबह-सुबह झटके लगने से लोग अचानक नींद से जग गए। कई जगहों पर तो लोग डर के मारे अपने घरों के बाहर भी आ गए। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बिहार में अभी तक क्षति की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 6 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। बिहार के कई जिलों में लोगों ने ये झटके महसूस हुए। बिहार में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई जा रही है। इसका केंद्र नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में रहा। हालांकि, तिब्बत में भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार से दिल्ली तक भूकंप के झटके, UP समेत कई राज्यों में असर; तिब्बत था केंद्र

पटना में भूकंप महसूस होने के बाद डर के मारे लोग अपने अपार्टमेंट से बाहर निकल गए। सुबह-सुबह ठंड में सड़कों पर भीड़ जमा हो गई। सीवान, सुपौल, गोपालगंज में भी भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना है। फिलहाल कहीं से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पंखे और मंदिर की घंटी हिलते देख बाहर निकले लोग

सुपौल जिले के सिमराही निवासी अनिल भगत और सुजीत कुमार ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि वह घर में बिस्तर पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान उन्हें झटके महसूस हुए। फिर छत का पंखा हिलते देखकर वो परिवार के साथ घर के बाहर निकल गए। सुौपल शहर के लोहियानगर चौक निवासी गणेश जायसवाल, पप्पू कुमार और सुरेश कुमार ने बताया कि भूकंप के दौरान वह शिव मंदिर में थे। हल्का झटका महसूस हुआ। इसके बाद मंदिर की घंटी हिलकर आवाज करने लगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें