नौकरी के नाम पर ऐंठे रुपये, अधिवक्ता की पत्नी ने किया खुदकुशी का प्रयास
Lucknow News - लखनऊ में एक अधिवक्ता की पत्नी पूनम को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगों ने लगभग एक लाख रुपये ठग लिए। रुपये गंवाने के बाद वह तनाव में रही और दो बार आत्महत्या का प्रयास किया। ठगों ने उसे लगातार...

लखनऊ, संवाददाता। इन्दिरानगर कोतवाली में अधिवक्ता ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पत्नी से करीब एक लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। यूट्यूब के जरिए ठगों ने महिला को झांसे में फंसाया था। रुपये गंवाने के बाद से महिला तनाव में थी। उसे कई बार धमकी देते हुए और रुपये देने को कहा गया। इस डर से महिला ने दो बार खुदकुशी का प्रयास किया। पहली बार गोमती नदी में कूदने के इरादे से महिला घर से निकली थी। जिसे पति की तरह वापस ले आया। दूसरी बार महिला ने नींद की गोलियां खा ली।
वंदे भारत में मिलेगी नौकरी, यूट्यूबर ने किया दावा अधिवक्ता अवधेश की पत्नी पूनम का सम्पर्क यूट्यूब के जरिए रेलवे में नियुक्तियां निकलने का पता चला। वीडियो में दिए गए नम्बर पर पूनम ने सम्पर्क किया। इसके बाद ठगों ने महिला को कुछ दस्तावेज भेजे। जिनमें रेलवे का आईडी कार्ड भी था। दावा किया गया कि वंदे भारत के लिए भर्ती होनी है। आरोपितों ने पूनम को बातों में उलझा कर टुकड़ों में करीब एक लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा कराए। लगातार मांगे बढ़ने पर पूनम घबरा गई। दोबारा से रुपये नहीं देने पर कॉल कर पीड़िता को धमकाया। 24 अप्रैल को परेशान होकर पूनम घर से चली गई। फिर पति को मैसेज भेजा कि वह गोमतीनदी में कूदने जा रही है। पत्नी को मैसेज देख अवधेश ने पुलिस से मदद मांगी। जिसके बाद पूनम को वह खाटू श्याम मंदिर के पास से घर वापस लेकर लौटे। इसके बाद भी पूनम को कॉल कर धमकाया गया। बेटी का अपहरण करने की बात आरोपितों ने कही थी। जिसकी वजह से 11 वर्षीय बेटी को स्कूल भी नहीं भेजा गया। इस बीच पूनम दोबारा से घर से चली गई। उसने नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। निशातगंज में महिला के बेसुध मिलने पर पुलिस ने अवधेश को फोन कर सूचना दी थी। घर की रेकी कर रहे हैं कुछ लोग अधिवक्ता के मुताबिक रेलवे अधिकारी के तौर पर परिचय देने वाला नंद किशोर घर की रेकी कर रहा है। मैसेज भेज कर रुपयों की मांग की है। जिसकी वजह से अवधेश का परिवार सहमा हुआ है। इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।