Hindi Newsबिहार न्यूज़Daroga constables are killed in Mangalraj Rabri Devi lashes out at Nitish on law and order issue

मंगलराज में दारोगा-सिपाही मारे जा रहे, लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश पर बरसीं राबड़ी देवी

  • विधान परिषद के गेट पर सहयोगी विधायकों के प्रदर्शन में शामिल राबड़ी देवी ने कहा कि आज बिहार में कैसा मंगलराज है जहां दारोगा और सिपाही भी मारे जा रहे हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 March 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
मंगलराज में दारोगा-सिपाही मारे जा रहे, लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश पर बरसीं राबड़ी देवी

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दसवें दिन सोमवार को कानून व्यवस्था और अपराध के सवाल पर विपक्ष सरकार पर हमलावर दिखा। सदन के भीतर विधानसभा में इस सवाल पर नारेबाजी करते विपक्षी विधायक वाक आउट कर गए तो सदन के बाद भी जमकर शोर शराबा किया। विधान परिषद में नेता विरोधी दल और पूर्व सीएम राबड़ी देवी का रौद्र रूप देखने को मिला। विधान परिषद के गेट पर सहयोगी विधायकों के प्रदर्शन में शामिल राबड़ी देवी ने कहा कि आज बिहार में कैसा मंगलराज है जहां दारोगा और सिपाही भी मारे जा रहे हैं।

विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि होली में दो दिनों में 22 लोगों की हत्या कर दी गयी। कहते हैं कि सुशासन की सरकार है लेकिन लॉ एंड ऑर्डर कहां ठीक है। बेटियों के साथ बलात्कार करके हत्या कर दी जाती है। इस सरकार में कोई नहीं बचा है। सरकार के आदमी दारोगा और सिपाही मारे जा रहे हैं तो पब्लिक का क्या होगा। जब कहते हैं कि सुशासन की सरकार है तो यह सब नहीं ना होना चाहिए। दलितों, पिछड़ों के साथ अत्याचार हो रहा है। दरभंगा में एक पुलिस पदाधिकारी गांव भर के लोगों को पीट रही है। उन्होंने कहा कि जंगल राज में दारोगा, सिपाही नहीं मारे जाते थे। यह काम मंगलराज में हो रहा है। कब कौन मारा जाएगा इसका ठिकाना नहीं है।

ये भी पढ़ें:बिहार में अपराध के पीछे RJD के लोग; BJP का बड़ा आरोप, क्या बोले भाई वीरेंद्र?

इससे पहले राजद विधायक मुकेश रौशन ने भी होली के दौरान हुई हिंसा घटनाओं पर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि बिहार में खून की होली खेली गयी। विधानसभा के अंदर पोस्टर लहराते हुए नारेबाजी करते विपक्षी सदस्य वेल में आ गए। विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने हस्तक्षेप किया तो सदन में शांति बनी।

ये भी पढ़ें:राजद विधायक ने कहा-22 हत्याओं से खून की होली, BJP एमएलए बोले- एनकाउंटर हो

सत्ताधारी दलों के विधायकों ने भी विपक्ष पर पलटवार किया। बीजेपी और जदयू के विधायकों ने कहा कि घटना हुई तो प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई भी की है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और राजेश कुमार ने कहा कि राज्य में अपराध की घटनाओं के पीछे राजद का हाथ है।

ये भी पढ़ें:ललन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी, अशोक चौधरी; ये नीतीश को खा जाएंगे: राबड़ी देवी
ये भी पढ़ें:नीतीश नॉर्मल नहीं हैं, राबड़ी देवी को सदन में इशारा करते हैं; क्या बोले तेजस्वी?
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार भांग पीकर विधानसभा आते हैं, राबड़ी देवी बोलीं- हमें बेइज्जत करते हैं
अगला लेखऐप पर पढ़ें