केवटी में सर्पदंश से नवविवाहिता व सात वर्षीय बच्ची की मौत
दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला पूनम देवी (22) को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर, कुमरौल गांव में भी एक सात साल की बच्ची सोनाक्षी कुमारी को सांप ने डसकर उसकी जान...

दरभंगा। केवटी थाना क्षेत्र के छोटाईपट्टी गांव में गुरुवार को एक नवविवाहिता को सांप ने डस लिया। गंभीर हालत में उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान राजीव पासवान की पत्नी पूनम देवी (22) के रूप में की गई है। महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। डीएमसीएच के इमरजेंसी परिसर में दर्जनों परिजन और ग्रामीण पहुंच गए। महिलाओं के विलाप से पूरा इमरजेंसी परिसर गमगीन हो गया। मृतका के ससुर शिव शंकर पासवान ने बताया कि उनके बेटे की शादी गत सात मार्च को हुई थी।
गुरुवार की सुबह उनकी बहू बर्तन साफ कर रही थी। इसी दौरान आंगन में ही मौजूद विषैले सांप ने उसे डस लिया। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे डीएमसीएच लाया गया। वहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उसकी मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर अलीनगर थाना क्षेत्र के कुमरौल गांव में बुधवार की शाम सांप ने सात साल की बच्ची को डस लिया था। इलाज के लिए उसे पीएचसी पहुंचाया गया। उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बच्ची ने देर रात दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान शशि कुमार की पुत्री सोनाक्षी कुमारी के रूप में की गई है। बच्ची की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।