35 बकायेदारों के काटे कनेक्शन, 1.78 लाख वसूले
Sambhal News - बिजली विभाग ने शाहबाजपुर कलां पंचायत सचिवालय में बिल भुगतान के लिए जागरूकता और अनुशासन के संदेश के साथ एक विशेष कैंप आयोजित किया। इस कैंप में बकाया बिलों की वसूली की गई, उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी...

बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं में बिल भुगतान को लेकर जागरूकता और अनुशासन दोनों का संदेश देने के उद्देश्य से शहबाजपुर कलां पंचायत सचिवालय में गुरुवार को एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप असगरीपुर विद्युत उपकेंद्र के अधीन एसडीओ राहुल सिंह और अवर अभियंता नरेश कुमार की अगुवाई में लगाया गया। कैंप के दौरान न सिर्फ बकाया बिलों की वसूली की गई, बल्कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना गया। गलत बिलों में सुधार, खराब मीटरों को बदलने और नए मीटर लगाने जैसी सुविधाएं भी मौके पर ही दी गईं। बिजली विभाग की इस कार्यवाही में गाँव के 45 उपभोक्ताओं से कुल ₹1,78,000 की बकाया राशि जमा कराई गई।
साथ ही लंबे समय से बिल न जमा करने वाले 35 उपभोक्ताओं के कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिए गए। इस अभियान में प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अज़हर अंसारी, जेएमटी चंद्रशेखर, तकनीकी कर्मचारी धर्मेंद्र, मनोहर, मोनू कुमार समेत मीटर विभाग की टीम मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।