Rahul Gandhi s March to Ambedkar Hostel in Darbhanga Amid Political Tensions खानकाह पर रोका काफिला,पैदल चल पड़े राहुल, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRahul Gandhi s March to Ambedkar Hostel in Darbhanga Amid Political Tensions

खानकाह पर रोका काफिला,पैदल चल पड़े राहुल

दरभंगा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का काफिला रोका गया, जिसके बाद वे समर्थकों के साथ पैदल आगे बढ़े। प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल नगर भवन की अनुमति दी थी, लेकिन राहुल आंबेडकर छात्रावास जाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 16 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
खानकाह पर रोका काफिला,पैदल चल पड़े राहुल

दरभंगा। शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को दरभंगा पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का काफिला रोके जाने के बाद वे पैदल ही आगे बढ़ गए। मालूम हो कि उनके कार्यक्रम स्थल आंबेडकर छात्रावास जाने को लेकर बीते दो दिनों से सियासी व प्रशासनिक गहमागहमी बनी हुई थी। प्रशासन ने इसके लिए नगर भवन में कार्यक्रम की मंजूरी दी थी। राहुल गुरुवार सुबह 10.45 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से लनामिवि परिसर स्थित डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां से वे आंबेडकर छात्रावास की ओर रवाना हुए।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उनसे अनुमति प्राप्त कार्यक्रम स्थल नगर भवन जाने का आग्रह करते दिखे। सदर एसडीओ विकास कुमार ने उनसे कई बार वहां चलने को कहा, पर राहुल और समर्थक तैयार नहीं हुए। वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल आंबेडकर छात्रावास ही जाने पर अड़े रहे। खानकाह चौक पर उनका काफिला रोक दिया गया। इसके बाद राहुल वाहन से उतरे और समर्थकों के साथ पैदल मिश्रा टोला , आजाद चौक, मारवाड़ी कॉलेज होते हुए 12.10 बजे आंबेडकर छात्रावास पहुंचे। करीब 15 मिनट रुकने के बाद वे पटना रवाना हो गए। राहुल ने कहा कि दरभंगा आने पर मुझे रोकने की कोशिश की गई लेकिन आपकी शक्ति मेरे साथ थी, इसलिए मुझे यहां पहुंचने से पुलिस नहीं रोक सकी। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मो. असलम ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के इशारे पर राहुल को सबसे पहले हवाई अड्डे से बाहर जिला पुलिस ने आधे घंटे तक रोके रखा। इसके बाद वे अपने काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए आगे बढ़े तो फिर ललित नारायण मिथिला विवि के पास उन्हें रोकने की कोशिश की गई। यहां से वे आगे बढ़े तो खानकाह चौक पर उनके वाहनों के काफिले को रोक दिया गया। इसके बाद बेनीपुर के कांग्रेस नेता मिथिलेश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठकर कर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे। मो. असलम ने बताया कि राहुल गांधी प्रशासन के रोकने के बावजूद कड़ी धूप में करीब दो किलोमीटर चलकर आम्बेडकर छात्रावास पहुंचे। कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, बिहार विधानमंडल में कांग्रेस दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, प्रदेश कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडे, जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी , प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. नागेश्वर पंजियार, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन, अशफर अहमद, जिला प्रवक्ता मो. असलम, प्रतिभा सिंह, नाजिया हसन, पूनम झा, मिथिलेश चौधरी, मशकूर उसमानी, जमाल हसन, शादाब अख्तर, रेयाज अली खां, रतिकांत झा, सुधा मिश्रा, मधुकांत झा, रीता मिश्रा, शंकर झा सहित मधुबनी और समस्तीपुर कांग्रेस के अध्यक्ष और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक छात्रों सहित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।