ख्वाजा गरीब नवाज का दीक्षांत समारोह
दरभंगा में ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप ऑफ कॉलेजेज और अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नर्सिंग को मानव सेवा का सबसे बड़ा धर्म बताया। 120 बीएसी छात्रों को...

दरभंगा। डीएमसीएच ऑडिटोरियम परिसर में ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप ऑफ कॉलेजेज एवं अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि नर्सिंग करियर में मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी परंपरा यह सिखाती है कि परमात्मा वही है जो मेरे अंदर विराजमान है। अगर आपके अंदर में परमात्मा देख रहा हूं तो आपके ऊपर हमला कर ही नहीं सकता। यही कारण है कि भारत ने आज तक किसी पर हमला नहीं किया। हमेशा शांति का संदेश वश्वि में फैलाते रहे। ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप ऑफ नर्सिंग के निदेशक डॉ. तकवीम अख्तर अतिथियों का स्वागत किया। वर्ष 2019-23 और 2020-24 बैच के 120 बीएसी छात्रों को सम्मानित किया गया। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि नर्सिग सेवा मानव कल्याण की सबसे बड़ी सेवा है। इससे आत्मीय संबंध बनता है। इस कार्यक्रम में डीएमसी प्रिंसिपल डॉ. अलका झा, अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी, पूर्व मंत्री मो. अली अशरफ फातमी, विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, प्रो. विनय चौधरी और पूर्व विधायक डॉ. फराज फातमी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।