Power Crisis in Munger Residents Demand Urgent Repairs to Faulty Lines रायसर में 11,000 वोल्ट का तार टूटने से 11 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित, जर्जर तार ने बढ़ाई समस्या, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPower Crisis in Munger Residents Demand Urgent Repairs to Faulty Lines

रायसर में 11,000 वोल्ट का तार टूटने से 11 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित, जर्जर तार ने बढ़ाई समस्या

मुंगेर शहर के कई इलाकों में बिजली संकट बढ़ गया है। वार्ड 18 के रायसर मोहल्ले में जर्जर तारों के कारण लगातार बिजली कटौती हो रही है। हाल ही में आई तेज आंधी में मुख्य विद्युत तार टूट गया, जिससे हजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 29 April 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
रायसर में 11,000 वोल्ट का तार टूटने से 11 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित, जर्जर तार ने बढ़ाई समस्या

मुंगेर, एक प्रतिनिधि। मुंगेर शहर के कई इलाकों में इन दिनों बिजली संकट गहराया हुआ है। खासकर वार्ड संख्या- 18 स्थित रायसर मोहल्ला, जहां जर्जर बिजली तारों के कारण लोगों को लगातार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। रविवार रात आए तेज आंधी और बारिश ने पहले से बदहाल बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। रात 9 बजे के आसपास आई तेज हवा के चलते रायसर मोड़ के समीप 11,000 वोल्ट का मुख्य विद्युत तार टूटकर गिर गया। इसके साथ ही आईटीसी फैक्ट्री क्षेत्र का 33,000 वोल्ट का हाई वोल्टेज तार भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और हजारों उपभोक्ता रात भर अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए। गनीमत रहीं की रात के समय ऐसी घटनाएं घटी वरना दिन में बड़ा कोई हादसा हो सकता था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि, इलाके में वर्षों से जर्जर तारों का मकड़जाल के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है। बारिश या हल्की सी हवा चलने पर भी तार टूट कर गिर जाते हैं, जिससे बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। रात में मरम्मत कार्य के लिए कोई बिजली विभाग का कर्मचारी उपलब्ध नहीं था, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य सोमवार सुबह तक टल गया। सुबह 7:40 बजे बिजली मिस्त्रियों ने पुराने, जर्जर तारों को ही जोड़-तोड़ कर अस्थायी रूप से आपूर्ति बहाल की।

स्थानीय व्यापारी दीपक कुमार ने बिजली कटौती से हो रहे नुकसान पर चिंता जताते हुए बताया, हमारे व्यापार की नींव बिजली पर टिकी है। बार-बार बिजली जाने से कच्चे माल खराब हो जाते हैं, जिससे भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए मोहल्लेवासियों ने जर्जर तारों को बदलने और आपातकालीन स्थिति में रात में भी विद्युत कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने की मांग की है। रायसर निवासी पवन कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा दिए गए 7033095850 पर बिजली संबंधित कोई जानकारी या शिकायत करना हो तो इस नंबर पर कॉल रिसीव नहीं किया जाता है। विभाग को चाहिए सभी पुराने जर्जर तारों को बदलकर नए तार या अंडरग्राउंड बिजली कर देनी चाहिए जिससे समस्याओं से निजात मिल सकें।

बिजली विभाग शिकायत टोल फ्री नंबर की मांग:

रॉबिन मोदी ने बताया कि आंधी या बारिश में अगर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली काट दी जाती है तो हमलोगों को कोई दिक्कत नहीं है पर आंधी रुकने के घंटों बाद तक अगर बिजली ना मिले तो ये विभाग की लापरवाही है और तो और विभाग के तरफ़ से जानकारी लेने या देने के लिए जो नंबर जारी है उसपर कॉल रिसीव ना करना अनुचित। कॉल नहीं उठने की शिकायत बराबर मुंगेर सेवा मंच के तरफ़ से किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।