महिलाओं को अवसर समय की मांग : प्रो. मुश्ताक
दरभंगा में सीएम कॉलेज में महिला सेल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने महिलाओं की भागीदारी और स्वतंत्रता के महत्व पर जोर दिया। यूजीसी के निर्देशों के अनुसार, महिला सेल छात्राओं की...

दरभंगा। किसी भी देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी और स्वतंत्रता का असाधारण महत्व है। सामाजिक सुदृढ़ता के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाओं को अवसर प्रदान करना समय की मांग है। सीएम कॉलेज में महिला सेल की बैठक में प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि यूजीसी ने देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में महिला सेल की स्थापना का निर्देश दिया है और इसका एकमात्र उद्देश्य पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ छात्राओं की समस्याओं का समाधान खोजना और उन्हें स्वायत्तता के नुस्खे से लैस करना है। महिला सेल की ओर से शनिवार को नाटक के मंचन पर खुशी जताते हुए कहा कि इस नाटक में महिलाओं को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है इसकी सीख दी गई है।
डॉ. इंदिरा झा एवं डॉ. प्रीति कनोडिया ने भी बच्चों की रचनात्मक क्षमता को विकसित करने और पोषित करने पर जोर दिया। अंग्रेजी विभाग की डॉ. तनिमा कुमारी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. उम्मे सलमा, डॉ. एकता श्रीवास्तव, डॉ. आशीश कुमार बरियार आदि ने भी कार्यक्रम के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला और बच्चों के अभिनय को सराहा। इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अखिलेश राठौड़, डॉ. मुजाहिद इस्लाम, डॉ. अब्दुल हादी, डॉ. खालिद अंजुम उशमानी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।