Darbhanga University PG Semester Exam Schedule Announced - May 21 to 26 2023 पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी 21 से, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga University PG Semester Exam Schedule Announced - May 21 to 26 2023

पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी 21 से

दरभंगा विश्वविद्यालय में पीजी के कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की परीक्षा 21 मई से शुरू होगी और 26 मई तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी और चार समूहों में विषयों को बांटा गया है। सभी तैयारियां पूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 15 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी 21 से

दरभंगा। लनामिवि में पीजी के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-25) की परीक्षा 21 मई से शुरू होगी। परीक्षा विभाग ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। 26 मई तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए विवि क्षेत्रांतर्गत जिलावार चार परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार सभी विषयों को चार समूहों में बांटपर परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से एक बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न दो से पांच बजे तक होगी। विवि प्रशासन की ओर से पीआरओ डॉ. बिंदु चौहान ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

परीक्षा के साथ ही पीजी का सत्र संपन्न हो जाएगा। विवि में स्नातक व पीजी के शैक्षणिक सत्र पटरी पर हैं। पहले दिन 21 मई को प्रथम पाली में ग्रुप ए तथा द्वितीय पाली में ग्रुप बी के ईसी वन पत्र की परीक्षा होगी। 22 मई को प्रथम पाली में ग्रुप सी तथा द्वितीय पाली में ग्रुप डी के ईसी वन पत्र की परीक्षा होगी। 23 मई को प्रथम पाली में ग्रुप ए एवं द्वितीय पाली में ग्रुप बी तथा 24 मई को प्रथम पाली में ग्रुप सी एवं द्वितीय पाली में ग्रुप डी के ईसी टू पत्र की परीक्षा होगी। अंतिम दिन 26 मई को प्रथम पाली में कला संकाय तथा द्वितीय पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विषयों की डीएसई वन एवं जीई वन पत्र की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिलावार किया गया है। दरभंगा जिला अंतर्गत संचालित सभी पीजी अध्ययन वाले अंगीभूत कॉलेजों तथा विवि मुख्यालय स्थित स्नातकोत्तर विभागों के छात्र-छात्राओं की परीक्षा केएस कॉलेज, लहेरियासराय केंद्र पर ली जाएगी। मधुबनी जिला अंतर्गत संचालित कॉलेजों की परीक्षा बीएम कॉलेज, रहिका केंद्र पर होगी। समस्तीपुर में एमएनडी कॉलेज, चंदौली, उजियारपुर तथा बेगूसराय में जीएम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।