Hindi Newsबिहार न्यूज़Constable killed his wife in Patna the killer surrendered in the police line dead body found in the room

पटना में सिपाही ने पत्नी को मार डाला, हत्याकर भाग निकला; कमरे में मिला शव

पटना में सिपाही ने पत्नी की हत्या कर दी। फिर कमरा बंद करके भाग निकला। दोनों की 5 साल की बेटी है। मृतका की पहचान दीपिका भारती के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी सिपाही धनंजय फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
पटना में सिपाही ने पत्नी को मार डाला, हत्याकर भाग निकला; कमरे में मिला शव

पटना में सिपाही ने पत्नी की हत्या कर दी। फिर कमरा बंद करके भाग निकला। दोनों की 5 साल की बेटी है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय दीपिका भारती के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी सिपाही धनंजय फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नालंदा के सिलाव थानाक्षेत्र निवासी धनंजय की शादी बेन थानाक्षेत्र की रहने वाली दीपिका से 2016 में हुई थी। धनंजय पुलिस लाइन में ही तैनात है। गला दबाकर पत्नी की हत्या की थी, साथ ही शरीर पर गर्म चीज से दागने के निशान भी मिले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें