Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Detail information of Trains 4 hours before Automated Passenger Information System

अब 4 घंटे पहले मिल जाएगी ट्रेनों की डिटेल जानकारी, ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम(APIS) लांच

शुरुआती चरण में पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर समेत छोटे-बड़े करीब 500 स्टेशनों को ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम से लैस किया जाएगा। इसके तहत सिम कार्ड से इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्टेशनों पर स्क्रीन लगाया जाएगा

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 Aug 2024 04:27 AM
share Share

पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को बिहार के हाजीपुर स्थित मुख्यालय सभाकक्ष में ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम (एपीआईएस) की लॉन्चिंग की। इस सिस्टम से स्टेशनों पर ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी पूरी जानकारी एकीकृत रूप से उपलब्ध करायी जा सकेगी। इसके चालू हो जाने के बाद चार घंटे पूर्व से ही ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी समस्त अद्यतन सूचनाएं स्क्रीन पर निरंतर स्वत प्रदर्शित होगी। यह रेल यात्रियों के लिए काफी लाभदायक होगा।

शुरुआती चरण में पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर समेत छोटे-बड़े करीब 500 स्टेशनों को ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम से लैस किया जाएगा। बताया जाता है कि इसके तहत सिम कार्ड के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्टेशनों पर स्क्रीन लगाया जाएगा, जो क्रिस के सर्वर से रेल परिचालन से संबंधित संपूर्ण डाटा प्राप्त करेगा।

ये भी पढ़े:बिहार के इस स्टेशन पर ट्रेन से कूदने लगे यात्री, मच गई अफरातफरी

इनमें ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय, रनिंग स्टेटस के साथ ट्रेनों के प्लेटफार्म पर आने जैसी सभी सूचनाएं यात्री प्लेटफॉर्म पर लगे स्क्रीन पर देख सकेंगे। अगर किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है तो इसकी भी जानकारी दी जाएगी। इसके द्वारा इंजन के बाद ट्रेन के कोच का क्रम भी देखा जा सकता है। इससे यात्रियों को अपने-अपने कोच का सही क्रम पता लग पाएगा, जिससे ट्रेन में चढ़ने में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

शनिवार से आनंद विहार के लिए चलेगी एक और क्लोन

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनस के लिए एक और क्लोन एक्सप्रेस चलेगी। 24 अगस्त से इसका परिचालन शुरू होगा, जो छह सितंबर तक प्रतिदिन चलेगी। यह बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुए साढ़े 22 घंटे में आनंद विहार पहुंचेगी। इसे लेकर पूमरे के सीपीटीएम ने आदेश जारी किया है।

इसमें आठ जनरल और सात स्लीपर समेत 17 डिब्बे होंगे। 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस क्लोन मुजफ्फरपुर से सुबह 6.30 बजे खुलेगी, जो अगले दिन सुबह पांच बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। यह मोतीपुर, मेसही, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। जबकि, 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर का परिचालन 25 अगस्त से सात सितंबर तक होगा। यह आनंद विहार टर्मिनस से सुबह सात बजे खुलेगी। अगले दिन अहले सुबह चार बजकर 50 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। मालूम हो कि यह मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए खुलने वाली यह दूसरी क्लोन ट्रेन है। पहली ट्रेन 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन एक्सप्रेस है, जो मुजफ्फरपुर से रोज डेढ़ बजे आनंद विहार के लिए खुलती है। यह हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर होते हुए आनंद विहार जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें