Hindi Newsबिहार न्यूज़cm nitish kumar targets lalu prasad government on sant ravidas jayanti in patna

संत रविवदास जयंती पर CM नीतीश का लालू पर बिना नाम लिए निशाना, बोले - पहले वाली सरकार ने कुछ नहीं किया

  • इस मौके पर सीएम नीतीश ने विपक्ष पर निशाना भी साधा। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन बिहार में पूर्व की लालू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों ने समाज के सभी तबकों के लिए काम किया है। हमने उनका नामकरण तक किया। पहले कहां कोई करता था।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 12 Feb 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
संत रविवदास जयंती पर CM नीतीश का लालू पर बिना नाम लिए निशाना, बोले - पहले वाली सरकार ने कुछ नहीं किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संत रविदास जयंती पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को और आगे बढ़ाने के लिए वह काम करते रहेंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार के विकास के लिए हमलोग निरंतर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को बापू सभागार में आयोजित विकास मित्रों का संवर्धन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि वर्ष 2005 के पहले बिहार की स्थिति काफी खराब थी। 2005 के पहले वाली सरकार ने बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि संत रविदास ने समाज में छुआछुत, भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई तथा समाज में समानता एवं भाईचारे का संदेश दिया था और उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है।

ये भी पढ़ें:पटना मेट्रो के लिए कब से बिछेगी पटरी, कितने स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन; जान लें
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! पटना में 6 लेन रोड और पुल, जेपी गंगा पथ का 35 किलोमीटर तक होगा विस्तार

सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमने शुरू से ही सभी तबकों का विकास किया फिर चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, ऊंची जाति के हो, दलित हो, पिछड़ा हो या महादलित हो। सभी के लिए हमने काम किया है। हमने वंचित वर्गों के लोगों के लिए काम किया और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा।

महादलित समुदाय के लोगों के लिए विशेष योजनाएं चलाई गई हैं। साल 2009 में सरकारी योजनाओं का लाभ महादलित समुदाय तक पहुंचाने के लिए महादलित विकास मिशन की स्थापना की गई। विकास योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विकास मित्रों का चयन किया गया और आज नौ हजार सात सौ सात विकास मित्र काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:सैलाब! उत्तर बिहार से कुम्भ जाने वाले यात्रियों का ट्रेनों पर कब्जा; कई अचेत
ये भी पढ़ें:बिहार के 33 जिलों के पानी में आयरन की मात्रा अधिक, गुणवत्ता रिपोर्ट में खुलासा

वर्ष 2023 में विकास मित्र के मानदेय को बढ़ाकर 25,000 किया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए अहम योजनाएं चलाई जा रही हैं। वर्ष 2018 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं के लिए योजनाएं शुरू की गई थीं। उन्हें ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है।

विपक्ष पर निशाना

इस मौके पर सीएम नीतीश ने विपक्ष पर निशाना भी साधा। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन बिहार में पूर्व की लालू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों ने समाज के सभी तबकों के लिए काम किया है। हमने उनका नामकरण तक किया। पहले कहां कोई करता था। इनको हम लोग मदद करते हैं। जो सबसे गरीब आदमी है जो सबसे पीछे है उनके लिए हम लोग हर जगह हर क्षेत्र में काम करवा रहे हैं। केंद्र के साथ मिलकर भी हम लोग यह काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री अब एक-एक चीज को देखते हैं। पहले वाला कुछ करता था जी, ये सब तो हम ही लोग ने एक साथ मिल कर किया।

हम लोग अब आपस में एक साथ हैं और आगे भी एक साथ मिलकर काम करेंगे। जब 2005 मे आए थे क्या था, शाम में कोई बाहर निकलता था? अब कितना होता है। अब कितने समय तक बाहर रहते हैं। अब 10-11 बजे तक लड़का-लड़की घूमते हैं। पहले वाले लोगों ने कुछ नहीं किया है। हम ही लोगों ने आपस में मिलकर एख-एक काम किया है। हमको अटल बिहारी वाजपेयी ही बिहार का मुख्यमंत्री बनाए।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस के जवान से पैसों की डिमांड, इनकार करने पर किन्नरों ने पीटा
ये भी पढ़ें:बिहार में क्यों बंद होंगे लाखों सिम, 9 से अधिक यूज करने वालों को 90 दिन की मोहलत
ये भी पढ़ें:बिहार को बाढ़ से बचाने का प्लान, केंद्र ने तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी;बड़ी राहत
अगला लेखऐप पर पढ़ें