Chirag became active in Bihar politics hold Bahujan Bhim Samvaad 10 point proposal passed in LJPR meeting बिहार की सियासत में एक्टिव हुए चिराग? बहुजन भीम संवाद करेंगे; LJPR की बैठक में 10 सूत्री प्रस्ताव पास, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChirag became active in Bihar politics hold Bahujan Bhim Samvaad 10 point proposal passed in LJPR meeting

बिहार की सियासत में एक्टिव हुए चिराग? बहुजन भीम संवाद करेंगे; LJPR की बैठक में 10 सूत्री प्रस्ताव पास

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-आर बहुजन-भीम संवाद करेंगे। जिसमें वो लोगों के संवाद करेंगे। इसके अलावा शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में दस सूत्री प्रस्ताव पारित हुए। जिसमें पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान पहली प्राथमिकता तय की गई है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 16 May 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
बिहार की सियासत में एक्टिव हुए चिराग? बहुजन भीम संवाद करेंगे; LJPR की बैठक में 10 सूत्री प्रस्ताव पास

लोजपा (रामविलास) के ‘बहुजन-भीम संकल्प समागम’ का आयोजन करेगी। इसमें पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल होंगे और लोगों से संवाद करेंगे। शुक्रवार को प्रदेश लोजपा (रामविलास) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में दस सूत्री प्रस्ताव पारित हुए।

पार्टी द्वारा पारित प्रस्ताव में गरीब और पिछड़े वर्गों के सामाजिक-आर्थिक अधिकारों की रक्षा, सशस्त्र सेनाओं को सम्मान और समर्थन, वामपंथी अराजकता का विरोध, गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भगवान बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा करने, निजी क्षेत्र में आरक्षण का प्रावधान करने, स्व. राम विलास पासवान को मरणोपरांत भारत रत्न देने और उनकी प्रतिमा संविधान सदन में स्थापित करना शामिल है।

ये भी पढ़ें:बारात में तेजस्वी और चिराग के गाने बजाने पर बवाल, दूल्हे के पिता की पिटाई
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान का बहुजन समागम, नालंदा से होगी शुरुआत

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने की। कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता होगी। संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने किया। मौके पर सांसद अरुण भारती, हुलास पांडेय, शंकर झा बाबा, सत्यानंद शर्मा, धनंजय मृणाल, कृष्ण कुमार सिंह, डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, अरविंद सिंह, अनिल पासवान, राजेश पासवान, अशरफ अंसारी, डॉ. राजेश भट्ट आदि मौजूद थे।