बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान का बहुजन समागम, नालंदा से होगी शुरुआत
लोजपा (रामविलास) बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य में बहुजन समागम करने जा रही है। पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान इसकी शुरुआत नालंदा से करेंगे।

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने कमर कस ली है। लोजपा (रामविलास) ने बिहार में चुनाव से पहले बहुजन समागम करने का फैसला लिया है। पार्टी प्रमुख चिराग इसकी शुरुआत नालंदा जिले से 18 मई को करेंगे। पार्टी नेताओं ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। चिराग पासवान पहले ही इस साल विधानसभा का चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके हैं। ऐसे में आगामी कार्यक्रम को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है।
लोजपा-आर के बिहारशरीफ स्थित कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह, पार्टी नेता परशुराम पासवान, श्यामदेव पासवान ने मीडिया को संबोधित कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 मई को पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान नालंदा की धरती से बहुजन चेतना का शंखनाद करेंगे बिहारशरीफ के दीपनगर स्टेडियम में बहुजन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
लोजपा-आर के नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय से जातीय गणना कराने की मांग कर रही है। चाहे पक्ष में हो या विपक्ष में पार्टी का यह कोर एजेंडा। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने पुलिस की लाठियां खाई हैं। पार्टी के संघर्षों का परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न देश भर में जाति जनगणना कराने की घोषणा की।
बहुजन समागम के जरिए चिराग पासवान और उनकी पार्टी लोगों को जाति जनगणना के लिए जागरुक करेगी। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाए कि कांग्रेस एवं राजद ने अपने कार्यकाल में कभी इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया। राजद आज न्याय विरोधी ताकतों की गोद में खेल रहा है। मंडल कमीशन की रिपोर्ट को कूड़ेदान में डालने वाली कांग्रेस के साथ गठजोड़ में है। ऐसे में चिराग पासवान दलितों के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरे हैं।