Hindi Newsबिहार न्यूज़Fight over playing songs of Tejashwi Yadav and Chirag Paswan in wedding procession groom father beaten up

बारात में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के गाने बजाने पर बवाल, दूल्हे के पिता की पिटाई

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के एक गांव में बारात निकलने के दौरान डीजे पर तेजस्वी यादव और चिराग पासवान का गाना बजाने पर बवाल हो गया। आरोपियों ने दूल्हे के पिता समेत बारातियों की पिटाई कर दी, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, जहानाबादMon, 12 May 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
बारात में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के गाने बजाने पर बवाल, दूल्हे के पिता की पिटाई

बिहार के जहानाबाद जिले में शादी में डीजे पर राजनेताओं के गाने बजाने को लेकर बवाल मच गया। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सुकना विगहा के गंगा विगहा गांव में रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे बारात निकल रही थी। तभी डीजे पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर आधारित गाने बजाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। इस घटना में दूल्हे के पिता समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

घायलों में दूल्हे के पिता धर्मेंद्र पासवान, मनोहर पासवान और उपेंद्र पासवान समेत अन्य लोग शामिल हैं। जख्मी लोगों के साथ सुकना विगहा के ग्रामीणों ने सोमवार को जहानाबाद एससी-एसटी थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। इनमें सुनील यादव समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।

एससी एसटी थानाध्यक्ष कृष्णानंद नाम ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर इस सिलसिले में कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया है। दूल्हे के पिता धर्मेंद्र पासवान का कहना है कि रविवार को उनके बेटे की बारात निकली थी। नथपुरा गांव में बारात जा रही थी। देर शाम करीब 7:30 बजे मंदिर में दर्शन करने के बाद बारात पक्ष के कई लोग गंगा विगहा के पास सड़क पर बस में थे। इस दौरान कुछ बाराती बाइक पर भी सवार थे।

उन्होंने बताया कि दूल्हे को लेकर डीजे पीछे से आ रहा था। बस खुलने वाली थी। जब डीजे सड़क पर आया तो उस पर गाना बज रहा था। बताया गया कि डीजे पर लोजपा-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान पर आधारित गाना बज रहा था। लोग खुशी से नाच रहे थे। तभी सुनील यादव समेत अन्य कई लोग वहां पहुंचे और उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का गाना बजाने के लिए कहा। उनकी बात रखते हुए डीजे पर तेजस्वी के दो गाने बजाए गए।

ये भी पढ़ें:शादी में जयमाला के दौरान गुब्बारे फोड़ने पर बवाल, बिना फेरों के ही दूल्हा फरार

इसके बाद वापस बाराती चिराग पासवान का गाना बजाने लगे। दूल्हे के पिता ने आरोप लगाया कि इस पर विरोधी पक्ष भड़क गया। आरोपी जातिसूचक शब्द कहकर लगातार तेजस्वी यादव का गाना बजाने के लिए दबाव बनाने लगे। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और फिर आरोपियों ने बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पत्थर भी फेंके गए। इसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें