भागलपुर : जिले में अबतक टीआरई-थ्री के 432 शिक्षकों ने दिया योगदान
भागलपुर में बीपीएससी टीआरई-थ्री के माध्यम से 961 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है। 15 मई से शिक्षकों ने योगदान देना शुरू कर दिया है, जिसमें 432 शिक्षक योगदान कर चुके हैं। हालांकि, टीआरई-वन और...

भागलपुर। जिले में बीपीएससी टीआरई-थ्री के माध्यम से कुल 961 शिक्षकों को स्कूल आवंटन हुआ है। इस क्रम में 15 मई से ही शिक्षक आवंटित स्कूलों में योगदान करने लगे हैं। जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 432 शिक्षकों ने स्कूलों में योगदान दे दिया है। वहीं अबतक जिलेभर से टीआरई-वन और टीआरई-टू में जिले को मिले कुल 25 शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है। इसका कारण टीआरई-थ्री में उनका अपग्रेड होना और अपने गृह जिले के आसपास का जिला आवंटन होना है। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि शिक्षकों को 31 मई तक स्कूलों में योगदान कर लेना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।