Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराTragic Road Accidents in Taraiya Child and Mechanic Killed Villagers Protest

बाइक के धक्के से बच्चे की मौत, सड़क जाम

तरैया के गालिमापुर में मंगलवार को एक बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। एक अन्य घटना में, अमनौर के एक मैकेनिक की इलाज के दौरान मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 18 Sep 2024 04:43 PM
share Share

पेज पांच की लीड फोटो- 19 - तरैया के गालिमापुर में सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम फोटो- 20- तरैया के गलीमापुर में सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत को ले रोते बिलखते परिजन तरैया/परसा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में मंगलवार की दोपहर में सड़क किनारे बैठे एक बच्चे को बाइक ने कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही उक्त बच्चे की मौत हो गई। मृतक धर्मेंद्र शर्मा का सात वर्षीय पुत्र विजय कुमार शर्मा बताया जाता है। वहीं बाइक चालक फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तरैया-पानापुर मुख्य सड़क को दो घंटे के लिए जाम कर दिया। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव,प्रखंड वार्ड संघ के अध्यक्ष राजू कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर कर मामले को शांत कराया। स्थानीय पुलिस टीम पहुंची और फरार बाइक चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब जाकर दो घंटे के बाद जाम हटा। उक्त शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया है । उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परसा के युवक की गुजरात में मौत परसा प्रखंड के दिघरा लतरहिया के 25 वर्षीय युवक की मौत सड़क दुर्घटना में गुजरात के मुद्रा धाम में हो गई। मृतक लतरहिया निवासी श्याम बहादुर राय का पच्चीस वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार था। परिजनों ने बताया कि वह गुजरात के गांधीधाम में रह रहे लोगों से मिलने जुलने गांव से प्रदेश गया था, इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार उसे जख्मी कर दिया। स्थानीय पुलिस उसे उपचार के लिए समीप स्थित अदानी हॉस्पिटल ले गई जहां ऑक्सीजन लगाया जा रहा था तभी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के साथ स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष राजेश राय परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय सीओ को दी। घटना के बाद माता मीरा देवी,पत्नी पुतुल देवी,भाई अजीत कुमार अखिलेश कुमार,बहन आरती देवी,पूजा लालसा सहित अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हैं। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। साथ लगाएं सड़क दुर्घटना में घायल मैकेनिक ने तोड़ा दम अमनौर के बलहां गांव का निवासी था युवक अमनौर । सड़क दुर्घटना में घायल अमनौर के मोटर मैकेनिक की इलाज के दौरान मौत हो गई । घटना बीते सोमवार की संध्या की बतायी गई है । मृतक अजय शर्मा(50 वर्ष) अमनौर के बलहां निवासी स्व रामपुकार शर्मा का पुत्र बताया गया है । परिजनों की मानें तो मृतक अजय छपरा में गैरेज में काम करता था। अपनी बाइक से छपरा से अमनौर अपने घर लौट रहा था कि गड़खा के अलोनी के पास कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया था। स्थानीय लोगों के सहयोग से छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिये भर्ती कराया गया । चिन्ताजनक स्थिति में बेहत्तर इलाज के लिये उसे पटना रेफर किया गया जहां एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों के रो -रो कर बुरा हाल था। पत्नी मीरा देवी, बेटा कृष्णा (16 वर्ष)व बेटी लक्ष्मी (12 वर्ष) सहित अन्य परिजनों के चीख - पुकार से पूरा वातावरण गमगीन हो जा रहा था

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें