Speeding Truck Accident in Mubarakpur Teenager Dies Locals Demand Justice तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से गन्ना जूस बेचने वाले किशोर की मौत, सड़क जाम, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSpeeding Truck Accident in Mubarakpur Teenager Dies Locals Demand Justice

तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से गन्ना जूस बेचने वाले किशोर की मौत, सड़क जाम

छपरा-पटना बाइपास पर मुबारकपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने गन्ना बेचने वाले किशोर मनीष कुमार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 27 April 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से गन्ना जूस बेचने वाले किशोर की मौत, सड़क जाम

छपरा-पटना बाइपास में मुबारकपुर के सामने हुआ हादसा आक्रोशित लोग लापरवाही से ट्रक चलाने को लेकर थे नाराज गड़खा, एक संवाददाता। छपरा-पटना बाइपास में गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर के सामने रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने गन्ने का रस बेचने वाले किशोर को धक्का मार दिया। इस हादसे में किशोर की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक 15 वर्षीय मनीष कुमार गड़खा थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव निवासी पप्पू साह का पुत्र था। हादसे की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली बड़ी संख्या में वहां ग्रामीण पहुंच गए। नाराज लोगों ने छपरा-पटना बाइपास को घटनास्थल के पास जाम कर दिया। सड़क जाम होने से हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। गाड़ियों की लंबी क़तार लग गई। सूचना पाकर पहुंची सीओ नीली यादव, थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और अपर थानाध्यक्ष अमान अशरफ ने मौके पर पहुंच लोगों से बात की और उन्हें समझाया बुझाया, लेकिन आक्रोशित लोग चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिए जाने की मांग कर रहे थे। काफ़ी समझाने बुझाने के बाद क़रीब लोग शांत हुए तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ। ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर सीओ ने एसडीओ से बात की सीओ नीली यादव ने आक्रोशित लोगों को नियमानुसार सरकारी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए एसडीओ को फ़ोन कर ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर बात की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा अस्पताल भेज दिया। मौसम ख़राब देख घर लौट रहा था मनीष मनीष का परिवार कुछ समय से मुबारकपुर में घर बना कर रह रहा है। वह दिन में गन्ने से रस निकालने वाली मशीन लेकर कमाने निकला था। शाम में ख़राब मौसम और बारिश देख वह वापस घर लौट रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे धक्का मार दिया। धक्का इतना जोरदार था कि गन्ने से रस निकालने वाली मशीन ठेला सहित दूर जा गिरी जबकि मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल इस हादसे में मनीष की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा है। परिवार में मातम का माहौल है। मृतक की मां शव के पास दहाड़ मारकर रो रही थी। वह बार बार यही कह रही थी कि हमार लाल कहां चल गइलन। प्रमुख पति हरेंद्र महतो, समाजसेवी सोनू राय ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। जब अन्य लोगों को भी हादसे की जानकारी हुई तो मृतकों के परिजनों को हिम्मत बंधाने पहुंचे, लेकिन वहां परिजनों को रोते-बिलखते देख लोगों की आंखे भी नम हो गई। परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। नेशनल हाइवे पर नहीं रुक रहे सड़क हादसे छपरा-पटना और छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच सहित गड़खा प्रखंड की अन्य सड़कों पर इन दिनों मौत मंडरा रही है। सड़कें मरघट बनती जा रही हैं। घर से निकले लोग जब तक वापस नहीं आ रहे, परिजन चिंतित रह रहे हैं। यहां की सड़कों पर हुई दुर्घटनाओं में पिछले छह महीनों में कई लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो चुके हैं। शनिवार को ही छपरा-पटना बायपास में गड़खा थाना क्षेत्र के मंगल टोला के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी। साथ लगाएं टोटो व ट्रैक्टर की टक्कर में चालक की मौत एकमा । मांझी-बरौली पथ के गंज गांव के समीप टोटो व ट्रैक्टर की टक्कर में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गांव निवासी इद्रीश मियां के 24 वर्षीय पुत्र शौकत अली के रूप में हुई है । परिजनों ने बताया कि मृतक की शादी के मात्र 14 दिन हुए थे। अभी पत्नी के हाथ में मेहंदी का रंग छूटा भी नहीं था कि पति की मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल को इलाज के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था। वहां से सदर अस्पताल में रेफर किया गया पर रास्ते में ही चालक ने दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रैक्टर व टोटो को जब्त कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया । इनसेट ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत एकमा। पूर्वोतर रेलवे के छपरा-सीवान रेल खंड के एकमा स्टेशन के माने मठिया गांव के समीप रात्रि के समय रेलवे ट्रैक पर शौच करने गये युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के माने मठिया गांव निवासी प्रवीण भारती के 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। युवक अपने दादा-दादी के साथ घर पर रहता था । उसके माता-पिता पंजाब के अमृतसर में रहते हैं । घायल होने पर युवक के परिजनों व स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए एकमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था। उपचार के पश्चात डॉ विकास कुमार विमल ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया । घायल युवक सदर अस्पताल छपरा पहुंचने ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों का सौंप दिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।