सारण की सोनी कुमारी बनी एशियन गेम्स की योगा चैंपियन
जलालपुर के हरेंद्र सिंह की बहू सोनी कुमारी ने 25 से 28 अप्रैल तक नई दिल्ली में एशियन गेम्स में योगा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने जापान की खिलाड़ी को हराकर यह सम्मान प्राप्त किया। सोनी कुमारी की इस जीत...

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के संवरी गांव के हरेंद्र सिंह की पुत्रवध्ूा सोनी कुमारी ने 25 से 28 अप्रैल तक नई दिल्ली में एशियन गेम्स में योगा में चैंपियन का खिताब अपने नाम कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। रविवार को रात दिल्ली में आयोजित समारोह में स्वर्ण पदक हासिल करने की सूचना मिलते ही गांव सहित देश के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। एशियन गेम में एशिया के 21 देश के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया था। उनके पति अमित कुमार सिंह ने बताया कि सोनी कुमारी ने फस्र्ट रनर जापान की खिलाड़ी को हरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया। रनर अप दूसरे स्थान पर मंगोलिया तथा तीसरे रनर नेपाल के खिलाड़ी रहे। मालूम हो कि पिछले साल आयोजित नेशनल गेम में सोनी कुमारी ने सबसे ज्यादा पांच मेडल अपने नाम किया था। सोनी कुमारी के स्वर्ण मेडल मिलने के बाद बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, भाजपा राज्य परिषद के सदस्य हेमनारायण सिंह, जिला महामंत्री उमेश तिवारी, मांझी विधानसभा के युवा नेता अमरजीत सिंह, डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर कुंवर, दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के संयोजक अमृतांशु भूषण मिश्र, पूर्व मुखिया राजेश कुमार मिश्र व अन्य ने बधाई दी है व खुशी जाहिर की है। - 54 वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल के लिए बिहार टीम का ट्रायल छपरा। 54 वीं सीनियर महिला हैंडबॉल में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन ट्रायल सारण जिला हैंडबॉल संघ की देखरेख में छपरा जिला मुख्यालय अवस्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड में सोमवार को हुआ। बिहार के विभिन्न जिलों से पांच दर्जन से अधिक महिला खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 मई तक गुजरात के भुज में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय के प्रबंधक डॉ विकास कुमार सिंह ने आगत अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत सीपीएस ग्रुप की ओर से किया। ट्रायल प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सीपीएस के निदेशक सह सारण जिला हैंडबॉल के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , विद्यालय प्राचार्य मुरारी सिंह के साथ बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने ग्राउंड पूजन कर प्रतियोगिता शुरू कराया। बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर 3 मई से सारण के संत जलेश्वर एकेडमी लौवां बनियापुर में लगेगा। डीईओ कार्यालय में ईपीएफ कैम्प का आयोजन छपरा। डीईओ कार्यालय कैम्पस में सोमवार को ईपीएफ कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में समस्याओं के समाधान को आये विभागीय कर्मी के पास सबसे ज्यादा शिक्षकों के वेतन से ईपीएफ कटौती के बावजूद ईपीएफ खाते में पैसा नहीं जमा होने के मामले आये बंद खाता का केवाईसी कराने की सलाह दी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।