जमीन संबंधी विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या
पानापुर के लगुनी गांव में जमीन विवाद के चलते एक बुजुर्ग महिला चंपा देवी की हत्या कर दी गई। महिला अपने मायके में रह रही थी और विवाद के दौरान पट्टीदारों ने लाठी डंडों से हमला किया। पुलिस ने शव को...

पानापुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में पट्टीदारों ने लाठी डंडे से पीटकर मायके में रह रही एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी । मृत महिला श्यामदेव महतो की 65 वर्षीया पत्नी चंपा देवी बतायी जाती है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका को कोई पुत्र नहीं था । वह अपनी पुत्रियों के साथ मायके में रह रही थी । शुक्रवार की सुबह करीब ग्यारह बजे जमीन में निर्माण कार्य को लेकर उसका पट्टीदारो से विवाद हुआ जिसके बाद पट्टीदारों ने लाठी डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी ।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया । थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है । लोहे की पटरी से गिरकर युवक की मौत दिघवारा, निसं। प्रखंड क्षेत्र की त्रिलोकचक पंचायत के त्रिलोकचक गांव के युवक की गुजरात के जामनगर स्थित एक स्टील प्लांट में काम करते समय अचानक लोहे की पटरी गिर जाने से मौत हो गई। मौत की खबर आते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक भोला सिंह का पुत्र मंजीत कुमार सिंह बताया जाता है। शव का गुजरात में ही पोस्टमार्टम करने के बाद आने की सूचना है। शव को लाने के लिए ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी से भी संपर्क किया है। मृतक चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था व पूरा परिवार इसी पर आश्रित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।