Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराBook Distribution Ceremony to Promote Hindi Literature in Chhapra

राष्ट्रभाषा हिन्दी व साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए पुस्तक वितरण सह सम्मान समारोह आज

सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल 14 सितंबर को एकमा और 16 सितंबर को जैतपुर में पुस्तक वितरण सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर, 60 मध्य विद्यालयों को 10,000, 32 उच्च विद्यालयों को 25,000 और 16...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 13 Sep 2024 03:56 PM
share Share

सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल होंगे मुख्य अतिथि छपरा। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत महारागंज लोकसभा क्षेत्र के मांझी व एकमा प्रखंड में राष्ट्रभाषा हिन्दी व हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार और पुस्तक संस्कृति के उन्नयन के लिए हिन्दी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को ज्योति सेन्ट्रल हाई स्कूल एकमा में व 16 सितंबर को नंदलाल सिंह महाविद्यालय, जैतपुर, दाउदपुर में पुस्तक वितरण सम्मान समारोह होगा। इसमें मांझी व एकमा प्रखंड के 60 मध्य विद्यालयों को दस हजार, 32 उच्च विद्यालयों को 25 हजार व 16 इंटर कॉलेज को पचास हजार रुपये मूल्य की पुस्तकों का नि:शुल्क वितरण, पुस्तक वितरण सम्मान समारोह के माध्यम से सांसद सीग्रीवाल द्वारा किया जायेगा। इस अनोखी पहल से एकमा व मांझी प्रखंड के 108-108 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाईब्रेरी की प्राप्ति व स्थापना हो जायेगी। पुस्तक वितरण सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि मोटिवेशनल लेखक रविन्द्रनाथ प्रसाद सिंह होंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी, विद्यानंद ठाकुर, जिला योजना पदाधिकारी, राहुल रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार रॉय, शिव कुमार निदेशक ज्योति सेन्ट्रल हाई स्कूल, एकमा, डॉ. के.पी. श्रीवास्तव, प्राचार्य, नंदलाल महाविद्यालय, जैतपुर, दाउदपुर, सारण, छपरा, विभा रानी, प्रखंड शिक्षा अधिकारी, मांझी, मिराज आलम, प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीपीएम मांझी, योगेन्द्र बैठा, प्रखंड शिक्षा अधिकारी एकमा, दीक्षा रॉय, प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीपीएम एकमा विशेष आमंत्रित अतिथि हैं। इस अवसर पर सारण छपरा जिले के शिक्षा, साहित्य-संस्कृति से जुडे़ एकमा प्रखंड के 11 साहित्यकार व मांझी प्रखंड के पांच साहित्कार व रविन्द्रनाथ प्रसाद सिंह को सीग्रीवाल द्वारा प्रशस्ति-पत्र, पुस्तकें व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें