AIIM Leader Akhtarul Imam Visits Family of Murdered Zakir Qureshi Demands Justice एआईएम आईएम के विधायक ने जाकिर कुरैशी की हत्या की ली जानकारी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAIIM Leader Akhtarul Imam Visits Family of Murdered Zakir Qureshi Demands Justice

एआईएम आईएम के विधायक ने जाकिर कुरैशी की हत्या की ली जानकारी

एआईएम आईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमाम ने छपरा में जाकिर कुरैशी के परिजनों से मुलाकात की और हत्या की घटना की जानकारी ली। जाकिर की हत्या 11 मई को हुई थी। उनके परिवार ने इंसाफ की मांग की, जबकि एक भाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 16 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
एआईएम आईएम के विधायक ने   जाकिर कुरैशी की हत्या की ली जानकारी

छपरा, एक संवाददाता। एआईएम आईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमाम ने शुक्रवार को छपरा पहुंचकर पिछले दिनों हुई जाकिर कुरैशी की हत्या की उनके परिजनों से जानकारी ली। मालूम हो कि जाकिर कुरैशी की हत्या पिछले 11 मई को कर दी गयी थी। जाकिर कुरेशी के पिता व माता ने उन्हें सारी घटना बताई और इंसाफ की मांग की। अभी भी जाकिर कुरेशी का एक भाई नेहाल कुरैशी पटना में जिदंगी और मौत से लड़ रहा है। न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल के संस्थापक मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने प्रशासन के द्वारा जनता को परेशान करने की शिकायत की ।

प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक ने इस दर्दनाक घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी से फ़ोन पर वार्ता की। उन्होंने मुख्य आरोपी के साथ-साथ अन्य संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग की।साथ ही शोक संतप्त परिवार को उचित मुआवज़ा देने की बात कही ।मौके पर पार्टी के बिहार जनरल सेके्रटरी इंजीनियर आफताब आलम , राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन, प्रदेश सचिव राणा रणजीत सिंह, प्रदेश सचिव मो शमीम अख्तर, प्रदेश सचिव अखिलेश्वर शर्मा, सारण प्रभारी अनस सलाम, छपरा प्रभारी शहाबुद्दीन व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।