Youth Sports Talent Competition Mashal Yojana Awards for Selected Students खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता से निखर रही बच्चों की प्रतिभा, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsYouth Sports Talent Competition Mashal Yojana Awards for Selected Students

खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता से निखर रही बच्चों की प्रतिभा

प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मुरार में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चयनित बच्चों को 'मशाल योजना' के तहत राज्य सरकार द्वारा मेडल और स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। खेलों में फुटबॉल,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 28 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता से निखर रही बच्चों की प्रतिभा

युवा के लिए -------- उत्साह चयनित बच्चों को ‘मशाल योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जो बच्चे चुनकर आएंगे, उन्हें स्कॉलरशिप फोटो संख्या- 12, कैप्सन- सोमवार को चौगाईं स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशस्ति पत्र व मेडल दिखाते छात्र व छात्राएं। चौगाईं, एक संवाददाता। प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मुरार में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह किसान सहकारिता प्रकोष्ठ सीताराम सिंह, जिला उपाध्यक्ष जदयू हरेंद्र सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता बद्री सिंह, मुखिया श्रवण कुमार व प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। जदयू नेता सीताराम सिंह ने कहा कि सरकार ने बच्चों के लिए बेहतर पहल की है। खेल प्रतिभा खोज ‘मशाल में चयनित बच्चों को राज्य सरकार द्वारा मेडल और प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर के बाद जिला व प्रमंडल स्तरीय पर खेलों का आयोजन होगा। अंत में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता होगी। चयनित बच्चों को ‘मशाल योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, बद्री सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के तहत बच्चों के अंदर छिपी खेल प्रतिभा को मंच मिलेगा। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जो बच्चे चुनकर आएंगे, उन्हें स्कॉलरशिप मिलेगा। जिसका इस्तेमाल वे खेल उपकरण खरीदने, पढ़ाई लिखाई, ट्रेनिंग आदि में खर्च करेंगे। खेल शिक्षक विशंभरनाथ उपाध्याय ने बताया कि 'मशाल' कार्यक्रम के तहत फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, साइकिलिंग और एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की होगी। जिसमें बच्चे अपनी रूचि के अनुसार भाग लेंगे। इस मौके पर मुरार पंचयात के जनप्रतिनिधि मुखिया श्रवण कुमार, बीडीसी श्रीनिवास सिंह सहित शिक्षक अब्दुल हन्नान, अनिल कुमार सिंह, टिंकू, भरतजी केसरी, भैरवनाथ शर्मा, उपेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, शिक्षिका सीमा कुमारी, मधुरिमा कुमारी व पूजा ओझा थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।