जमीन विवाद में सीओ व पुलिसकर्मी सहित 11 पर एफआईआर दर्ज
भरियार गांव में जमीन विवाद को लेकर 11 लोगों पर अवैध कब्जे का आरोप लगा है। इरशाद अंसारी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि अभियुक्तों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। मामला 2007...

हेराफेरी आरोपितों पर अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करने का आरोप कोर्ट के आदेश पर 175(3) बीएनएसएस के तहत मुकदमा चक्की, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के भरियार गांव में जमीन विवाद को लेकर सीजेएम के आदेश पर चक्की सीओ संगीता कुमारी, राजस्व अधिकारी विश्वजीत कुमार और थाना के सब-इंस्पेक्टर चक्रवर्ती सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला 10.5 डिसमिल जमीन से जुड़ा है। जिस पर कब्जे और दस्तावेजों में हेराफेरी का आरोप है। शिकायतकर्ता भरियार निवासी इरशाद अंसारी (48 वर्ष) ने आरोप लगाया कि अभियुक्तों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की।
जबकि जमीन उसके पिता ने 2007 में प्रकाश शर्मा से रजिस्टर्ड कबाला के जरिए खरीदा है। एफआईआर में शामिल अभियुक्तों में मरियम बेगम (68 वर्ष), डॉ. पीर मुहम्मद अंसारी, मोहम्मद अली अंसारी, मनउवर अली अंसारी, मुमताज अंसारी, सूर्य नारायण ओझा, शाह मोहम्मद अंसारी और आवास अंसारी शामिल हैं। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने चक्की थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दी। वहीं, 27 मार्च को पुलिस अधीक्षक बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक डुमरांव और थानाध्यक्ष को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी। लेकिन, सुनवाई नहीं हुई। अंततः सीजेएम कोर्ट के आदेश पर 175(3) बीएनएसएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई। गवाहों में अब्दुल मजीद, पारसनाथ गोसाई और फैयाज अंसारी शामिल हैं। घटना 20 नवंबर 2023 से 20 अक्टूबर 2024 के बीच की है। इधर चक्की थानाध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।