मामूली विवाद में मारपीट, चार पर नामजद एफआईआर
बक्सर में मामूली विवाद के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित अमित चौधरी ने चार आरोपियों के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों ने उनके बेटे संजीव कुमार पर हमला किया, जिससे वह गंभीर...

पेज तीन के लिए -------- बक्सर। मामूली विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने चार के खिलाफ नगर थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस को दिए आवेदन में मल्लाह टोली निवासी अमित चौधरी ने कहा है कि मेरे घर पास स्थित बजरंग बली की मूर्ति के पास विशाल चौधरी, चंदन चौधरी, राजा चौधरी, व लक्ष्मण चौधरी मौजूद थे। उनका बेटा संजीव कुमार जैसे ही घर से बाहर निकला। वैसे ही सभी ने मिलकर घेर लिया। इसके बाद उनके बेटे संजीव कुमार की जमकर पिटाई की। मारपीट के दौरान रड का प्रयोग किया गया। साथ ही चाकू से वार किया गया।
वह गंभीर से जख्मी हो गया। किसी तरह से वह जानबचाकर भाग। इसके बाद संजीव का इलाज कराया गया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। इस संबंध में आगे कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।