Bachelor s Semester-4 Exams Begin at Maharshi Chyawan College Uday Narayan Chaube Inspects स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा शुरू, दो कॉलेजों के 892 परीक्षार्थी शामिल, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBachelor s Semester-4 Exams Begin at Maharshi Chyawan College Uday Narayan Chaube Inspects

स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा शुरू, दो कॉलेजों के 892 परीक्षार्थी शामिल

महर्षि च्यवन महाविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। कॉलेज के प्राचार्य उदय नारायण चौबे ने परीक्षा का निरीक्षण किया। इस परीक्षा में कुल 892 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 13 May 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा शुरू, दो कॉलेजों के 892 परीक्षार्थी शामिल

युवा के लिए ------- फोटो संख्या-12, कैप्सन- मंगलवार को महर्षि च्यवन महाविद्यालय में स्नातक परीक्षा का निरीक्षण करते प्राचार्य उदय नारायण चौबे। चौसा, एक संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के निर्देश पर संबंधित कॉलेजों में मंगलवार से सत्र 2023-27 के अंतर्गत स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा शुरू हो गई। स्थानीय नगर पंचायत के अखौरीपुर गोला पर स्थित महर्षि च्यवन कॉलेज में आयोजित परीक्षा में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कॉलेज के प्राचार्य उदय नारायण चौबे ने बताया कि यहां राजपुर प्रखण्ड के बघेलवा, तियरा में स्थित सिद्धनाथ साह कॉलेज और सरेंजा में स्थित चाणक्य एकेडमी महिला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

19 मई तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा के पहले दिन कला संकाय में मेजर कोर्स के तहत इतिहास, भूगोल, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, हिन्दी व अंग्रेजी सहित कई अन्य विषयों की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें उक्त दोनों कॉलेजों के कुल 892 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण और सुरक्षा के माहौल में ली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।