पटना के बिहटा में पुलिस पर गोलीबारी और पथराव के बाद ऐक्शन, मुखिया पति समेत 80 पर केस
पुलिस टीम पर हमले की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राज कुमार पांडे ने हल्का बल प्रयोग करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को छुड़ा लिया। इसके बाद मुखिया समर्थकों ने पुलिस पर पथराव व फायरिंग की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पटना से सटे बिहटा में पुलिस के साथ हुई मारपीट के मामले में अब कड़ा ऐक्शन लिया गया है। पीतल नगरी परेव में शनिवार देर रात पुलिस पर हुई गोलीबारी और पथराव में मुखिया पति समेत 80 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने खुद के बयान पर मुखिया पति सुभाष यादव सहित 30 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, पुलिस को घटनास्थल से कुई खोखे बरामद हुए हैं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित परेव निवासी अंकित कुमार,जीतेन्द्र कुमार उर्फ कारू ऋतिक कुमार और सन्नी कुमार जेल भेज दिया गया।
वरीय अधिकारी के आदेशानुसार पुलिस ने शनिवार की शाम परेव पुल के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को पिकअप वैन आते दिखा। पिकअप वैन पर स्क्रैप लदा हुआ था। पुलिस ने पिकअप वैन को रोकने का इशारा दिया, जिसके बाद चालक वैन लेकर भागने लगा। पुलिस के अनुसार, वैन पर चोरी चोरी की स्क्रैप लदा हुआ था। इसके बाद तीन पुलिसकर्मियों ने बाइक से पिछाकर परेव गांव मे पिकअप वैन को पकड़ कागजात की मांग की।
जिसके बाद सुभाष यादव के समर्थक व ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक बनाते हुए नारेबाजी करने लगे। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राज कुमार पांडे ने हल्का बल प्रयोग करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को छुड़ा लिया। इसके बाद मुखिया समर्थकों ने पुलिस पर पथराव व फायरिंग की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।