सड़क दुर्घटना में घायल युवक की पटना में मौत
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की पटना में मौत सड़क दुर्घटना में घायल युवक की पटना में मौत

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की पटना में मौत चार दिन पहले बाइक दुर्घटना में हो गया था घायल घाटकुसुम्भा से ससुराल जाने के दौरान हुआ था हादसा फोटो 15 शेखपुरा 02 -मृतक सतीश कुमार (फाइल फोटो) शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। घाटकुसुम्भा प्रखंड मुख्यालय से सटे हरोहर नदी के किनारे लगे बाबा नरपत मल मेला देखकर ससुराल जाने के दौरान सड़क हादसे में घायल युवक की गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल युवक का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मृतक की पहचान लखीसराय जिले के आम्हारा थाना क्षेत्र के तिलोखर गांव निवासी ओमप्रकाश महतो के 29 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार के रूप में की गई।
बताया जाता है कि सतीश 11 मई की रात बाइक से मेला में शामिल होने के लिए पहुंचा था। यहां से वह देर रात में अपने बीवी व बच्चों से मिलने ससुराल जा रहा था। घाटकुसुम्भा-बढ़हिया मार्ग पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से वह अचेत होकर गिर पड़ा। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर रहने के बाद परिजन उसे पटना लेकर चले गये, जहां उसकी मौत हो गयी। मृतक पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद परिजनों का रो रोहकर हाल बेहाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।