LJP s Chirag Paswan to Launch Bahujan Consciousness Program in Bihar Sharif on May 18 18 को बिहारशरीफ में होगा लोजपा आर का बहुजन समागम, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsLJP s Chirag Paswan to Launch Bahujan Consciousness Program in Bihar Sharif on May 18

18 को बिहारशरीफ में होगा लोजपा आर का बहुजन समागम

फोटो के साथ जरूर ले लेंगे सर : 18 को बिहारशरीफ में होगा लोजपा आर का बहुजन समागम 18 को बिहारशरीफ में होगा लोजपा आर का बहुजन समागम

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 6 May 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
18 को बिहारशरीफ में होगा लोजपा आर का बहुजन समागम

18 को बिहारशरीफ में होगा लोजपा आर का बहुजन समागम चिराग पासवान नालंदा से करेंगे बहुजन चेतना का शंखनाद लोजपा नेताओं ने प्रेस वार्ता कर दी कार्यक्रम की जानकारी फोटो: एलजेपी-बिहारशरीफ के लोजपा आर पार्टी कार्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता करते प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 18 मई को लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान नालंदा की धरती से बहुजन चेतना का शंखनाद करेंगे। बिहारशरीफ के दीपनगर स्टेडियम में बहुजन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को देवीसराय चौक के पास पार्टी के जिला कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान व पूर्व विधायक डॉ. श्यामदेव पासवान ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय से जातीय गणना कराने की मांग कर रही है। चाहे पक्ष में हो या विपक्ष में पार्टी का यह कोर एजेंडा। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने पुलिस की लाठियां खायी है। पार्टी के संघर्षों का परिणाम है कि प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जातीय गणना के लिए जागरूक किया जाएगा। यह गणना समाज में व्याप्त हर तरह की विषमता को जानने का माध्यम है। दलितों का विरोध करने वाली और उन्हें हक से वंचित करने वाली पार्टियों में आज इसका श्रेय लेने की होड़ मची है। सच्चाई है कि कांग्रेस व राजद ने अपने कार्यकाल में कभी इसपर ध्यान नहीं दिया। राजद आज न्याय विरोधी ताकतों की गोद में खेल रहा है। मंडल कमीशन की रिपोर्ट को कूड़ेदान में डालने वाली कांग्रेस के साथ गठजोड़ में है। ऐसे में चिराग पासवान दलितों के लिए एक नयी उम्मीद बनकर उभरे हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद मुकुट, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।