मौसम गड़बड़ा आंधी और बूंदाबांदी में शहर की बत्ती गुल
Shamli News - दिनभर की भीषण गर्मी के बाद शाम को मौसम में अचानक बदलाव आया। आंधी और बूंदाबंदी के कारण हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हुआ, जिससे शहर की बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग के कर्मी लाइन सुधारने में जुटे हैं, लेकिन...

दिनभर भीषण गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल रहा। वहीं शाम के समय मौसम अचानक रंग बदल गया। करीब पौने छह बजे आंधी के साथ ही बूंदाबादी शुरू हो गई। चंद मिनटों की आंधी से हाईटेंशन लाइन में फाल्ट होने से शहर की बत्ती गुल हो गई। रात नौ बजे तक भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं की जा सकी। आंधी से फलों के बागों को नुकसान हुआ है। दिन के समय तेज धूप एवं गर्मी से लोग परेशान रहे लेकिन साढ़े पांच बजे मौसम अचानक रंग बदल गया। देखते ही देखते आसमान में घटा छा गयी और आंधी के साथ ही बूंदाबांदी भी शुरू हो गई।
आंधी लगभग पांच से दस मिनट रही। इसी दौरान बूंदाबांदी भी हुई। जबकि देहात क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। आंधी के चलते हाईटेंशन लाइन में फाल्ट होने आदर्श मंडी और कलक्ट्रेट में फीडर संबंधित अधिकांश शहर की बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग के कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के अनुसार हाईटेंशन लाइन में फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति की जायेगी। बिजली विभाग के कर्मी लाइन को ठीक करने में लगे है लेकिन रात नौ बजे तक भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी। बिजली अधिकारियों ने रात दस बजे तक बिजली ठीक होने की संभावना जताई है। उधर आंधी से आम, लीची, आडू आदि बागों को नुकसान हुआ है। फल उत्पादक किसानों का कहना है कि आंधी में कच्चा आम टूटकर नीचे गिर जाता है। बिजली विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।