Slow Progress on Railway Overbridge Construction Causes Daily Struggles for Rampur Residents नगरवासियों ने शीघ्र पुल निर्माण कराने की मांग , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSlow Progress on Railway Overbridge Construction Causes Daily Struggles for Rampur Residents

नगरवासियों ने शीघ्र पुल निर्माण कराने की मांग

Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य धीमी गति से चल रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से पुल निर्माण में तेजी लाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 17 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
नगरवासियों ने शीघ्र पुल निर्माण कराने की मांग

रामपुर मनिहारान दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर रामपुर मनिहारान में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजाना बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से शीघ्र पुल निर्माण कराने की मांग की है। दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर नगर के शहरीपुल से गांव तेलीपुरा तक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होना है। इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चलने के कारण स्कूली बच्चों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बड़ी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कई सामाजिक संगठन व किसान संगठन लोगों की समस्या को देखते हुए एसडीएम को इस संबंध में बार बार ज्ञापन भी दे चुके हैं।

लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। नगरवासी रामकुमार अग्रवाल, दीपक सैनी, अनिल जैन, जुनैद चौधरी, गौरव गुप्ता, संजय सैनी, मुकेश अग्रवाल, सचिन सैनी, अशोक जैन, विकास, सोनू ने प्रशासन से शीघ्र पुल निर्माण कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।