शहर में फ्लड कंट्रोल रूम जल्द तैयार किया जाएगा
फरीदाबाद में बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को हल करने के लिए एक फ्लड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। मंडलायुक्त संजय जून ने सभी विभागों को नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने...

फरीदाबाद। बरसात में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए फ्लड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। शुक्रवार को यह आदेश मंडलायुक्त संजय जून ने लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सिंचाई, एफएमडीए और नगर निगम जैसे विभाग आपसी समन्वय से नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने का कार्य करें। बुढिया नाला, गौंछी नाला समेत अन्य प्रमुख नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए तोड़फोड़ और कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सभी विभाग को मानसून में जलभराव से निपटने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि था कि 31 मई तक सभी नालों और सीवर लाइनों की सफाई दुरुस्त की जाएगी।
इसकी उन्हें रिपोर्ट सौंपी जाए। इसके बाद जिला प्रशासन और नगर निगम हरकत में आया है। शुक्रवार को लघु सचिवालय में सभी विभागों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त संजय जून ने निर्देश दिए कि सभी विभाग बाढ़ नियंत्रण के लिए संसाधन युक्त तैयारियां करें। यमुना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में सेफ हाउस चिन्हित कर निरीक्षण हो और वहां नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।