गुंजन और अर्लिन एवी ने तलवारबाजी में जीता गोल्ड
गुंजन और अर्लिन एवी ने तलवारबाजी में जीता गोल्ड गुंजन और अर्लिन एवी ने तलवारबाजी में जीता गोल्ड

खेलो इंडिया: गुंजन और अर्लिन एवी ने तलवारबाजी में जीता गोल्ड एनसीओई औरंगाबाद की गुंजन ने एपी वर्ग में 15-5 से हराकर जीता स्वर्ण पुरुष सेबर में तमिलनाडु के आर्लिन ने लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता फोटो: खेल 01: राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को खेलो इंडिया गेम्स में फेंसिंग मैच का एक रोमांचक पल। खेल02: स्वर्ण पदक जितने के बाद फेंसर गूंजन अपने कोच शंकर के साथ। राजगीर, निज संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की फेंसिंग (तलवारबाजी) प्रतियोगिता में मंगलवार को महिला और पुरुष वर्ग के मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। इसमें चंडीगढ़ की गुंजन और तमिलनाडु के आर्लिन एवी ने स्वर्ण पदक जीतकर नाम कमाया।
महिला एपी व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में चंडीगढ़ की गुंजन ने हरियाणा की पलक को 15-5 से हराकर स्वर्ण अपने नाम किया। सेमीफाइनल में उन्होंने हरियाणा की दीपांशी को भी हराया था। गुंजन ने अपनी आक्रामक रणनीति से प्रतियोगियों को पछाड़ दिया। औरंगाबाद के एनसीओई में प्रशिक्षण ले रही गुंजन ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच, प्रशिक्षण शिविरों और परिवार को दिया। दो वर्षों के प्रशिक्षण ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बनाया। उनके कोच शंकर ने कहा कि गुंजन हमेशा सीखने को तैयार रहती है। एनसीओई का लक्ष्य हर खिलाड़ी को उसकी पूरी क्षमता तक पहुंचाना है। हरियाणा की दीपांशी और तेलंगाना की अदीबा हुरैन ने कांस्य पदक जीता। आर्लिन ने लगातार जीत दूसरा स्वर्ण पदक पुरुष सेबर व्यक्तिगत स्पर्धा में तमिलनाडु के आर्लिन ए.वी. ने चंडीगढ़ के कुलराज पनव शर्मा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह उनका खेलो इंडिया में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक था। उनके तेज रिफ्लेक्स, शानदार फुटवर्क और आक्रामक खेल ने दर्शकों को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता का समर्थन और कोच की मेहनत मेरी जीत का आधार है। उनके पिता अरुल पूरे मुकाबले के दौरान बेटे का उत्साहवर्धन करते नजर आए। हरियाणा के लिवजोत और उज्जवल ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स युवा खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभरा है। गुंजन और आर्लिन जैसे खिलाड़ी भारतीय फेंसिंग के भविष्य को उज्ज्वल बना रहे हैं। पदक विजेताओं की सूची महिला एपी व्यक्तिगत स्पर्धा फाइनल: स्वर्ण: गुंजन (चंडीगढ़) रजत: पलक (हरियाणा) कांस्य: दीपांशी (हरियाणा), अदीबा हुरैन (तेलंगाना) पुरुष सेबर व्यक्तिगत स्पर्धा फाइनल: स्वर्ण: अर्लिन ए.वी (तमिलनाडु) रजत: कुलराज पनव शर्मा (चंडीगढ़) कांस्य: लिवजोत (हरियाणा), उज्जवल (हरियाणा)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।