नवादा के अलावा नालंदा के 4 संस्थानों के छात्र अस्थावां में दे रहे परीक्षा
नवादा के अलावा नालंदा के 4 संस्थानों के छात्र अस्थावां में दे रहे परीक्षानवादा के अलावा नालंदा के 4 संस्थानों के छात्र अस्थावां में दे रहे परीक्षानवादा के अलावा नालंदा के 4 संस्थानों के छात्र अस्थावां...

नवादा के अलावा नालंदा के 4 संस्थानों के छात्र अस्थावां में दे रहे परीक्षा अस्थावां पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा की सेमेस्टर परीक्षा शुरू नवादा, नालंदा और अस्थावां के 4 संस्थानों के 500 छात्र दे रहे परीक्षा 13 से 23 मई तक होगी लिखित परीक्षा, 24 से 28 मई तक प्रायोगिक परीक्षा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए किए गए हैं कड़े इंतजाम फोटो: परीक्षा: राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान अस्थावां में मंगलवार को परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं। अस्थावां, निज संवाददाता। राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सेमेस्टर 2, 4 और 6 की परीक्षा राजकीय पॉलिटेक्निक अस्थावां केन्द्र पर मंगलवार से परीक्षा शुरू हो गई है।
यह 13 से 23 मई तक चलेगी। इसके बाद 24 से 28 मई तक प्रायोगिक परीक्षा होगी। इसमें चार अलग-अलग संस्थानों राजकीय पॉलिटेक्निक नवादा, केके पॉलिटेक्निक नालंदा, केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट और गंगा मेमोरियल कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के लगभग 500 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर साफ-सफाई, पीने का पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी और सुचारू संचाल करने के लिए हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका भविष्य आपकी मेहनत से तय होगा। ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें। पहले दिन परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा। छात्रों के चेहरों पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। परीक्षा की निगरानी परीक्षा नियंत्रक प्रो. विकास कुमार की देखरेख में हो रही है। उन्होंने कहा कि हर दिन के लिए अलग-अलग वर्ग निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं। साथ ही, हर गतिविधि पर नज़र रखने के लिए एक विशेष निगरानी समिति भी बनाई गई है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या गलत तरीके के इस्तेमाल को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।