Citizen Facility Center to be Built in the City 25 Development Projects Approved in Bihar Sharif शहर में बनेगा नागरिक सुविधा केंद्र, कई नयी सड़कें भी बनेंगी , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCitizen Facility Center to be Built in the City 25 Development Projects Approved in Bihar Sharif

शहर में बनेगा नागरिक सुविधा केंद्र, कई नयी सड़कें भी बनेंगी

शहर में बनेगा नागरिक सुविधा केंद्र, कई नयी सड़कें भी बनेंगी शहर में बनेगा नागरिक सुविधा केंद्र, कई नयी सड़कें भी बनेंगी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 13 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
शहर में बनेगा नागरिक सुविधा केंद्र, कई नयी सड़कें भी बनेंगी

शहर में बनेगा नागरिक सुविधा केंद्र, कई नयी सड़कें भी बनेंगी जलनिकासी के लिए नाला तो सोहसराय में इन्द्रधनुषी पुल का निर्माण मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास से 25 योजनाओं की मिली स्वीकृति योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए 31.65 करोड़ आवंटित फोटो शहर : सोहसराय का सूर्य मंदिर, जहां पंचाने नदी पर बनेगा इन्द्रधनुषी पुल। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शहर की बुनियादी व्यवस्था और मजबूत होगी। सीएम समग्र विकास योजना से 31 करोड़ 64 लाख 63 हजार 740 रुपये आवंटित कर दिया गया है। इस राशि से 25 योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। इसके तहत सड़क, नाली, पुल-पुलिस, जल निकासी और सामुदायिक भवन का निर्माण शामिल है।

चयनित योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का आदेश प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी दिया है। कुछ दिन पहले हरदेव में हुई 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना की समीक्षा की गयी थी। पीपीटी (पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन) के माध्यम से जिले के सभी शहरी निकायों में सीएम समग्र विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी। इनमें बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र की 25 योजनाएं शामिल हैं। प्रभारी मंत्री ने आदेश दिया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा कराएं। ताकि, नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर उन्होंने जोर दिया। विकास कार्यों के पूरा होने के बाद बिहारशरीफ शहर का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा और नागरिक जीवन सुगम होगी। इन योजनाओं पर होना है काम: मीरदार प्राथमिक विद्यालय से पुलिया तक नाला एवं पथ निर्माण। वार्ड 21 देवीसराय में एनएच 20 से प्रमोद कुमार के मकान तक नाला व पीसीसी निर्माण। सोहसराय स्थित सूर्य मंदिर से पंचाने नदी पर इंद्रधनुषी पुल का निर्माण। वार्ड 48 मघड़ा देवी स्थान से पंचाने नदी छठ घाट तक ईंट सोंलिंग एवं पीसीसी निर्माण। वार्ड तीन बिचली अड़ान में सामुदायिक भवन निर्माण। वार्ड 51 वाजितपुर प्राथमिक विद्यालय से एनएच रामलखन सिंह यादव कॉलेज तक पथ निर्माण। वार्ड एक सोहडीह में एनएच 20 से कब्रिस्तान तक पुलिया एवं पीसीसी निर्माण। वार्ड 46 में दुर्गा स्थान से सोराबीपर मोड़ तक पथ निर्माण। वार्ड चार सोहसराय में पंचाने नदी के किनारे नाला निर्माण। वार्ड 12 बिहारशरीफ-रहुई रोड से इमादपुर तक पथ निर्माण। वार्ड 16 अम्बेर में नागरिक सुविधा केंद्र का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण। वार्ड 33 में महलपर चौराहा से कुशवाहा भवन तक नाला व पीसीसी ढलाई। खरजमा मोड़ से पंचाने नदी तक जल निकासी नाला निर्माण। वाड; 46 में झींगनगर से कादीर बिगहा मोड़ तक नाला व पीसीसी ढलाई। वार्ड एक में एनएच 20 से सोहडीह की ओर गोलापर जाने वाली सड़क का जीर्णोंद्धार। सोहसराय चौक से पूरब की ओर खासगंज लोहगानी होते हुए बिहार-निजाज पथ तक सड़क निर्माण शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।