Bush Players Win Gold and Two Silver Medals at 15th Memorial Championship in Muzaffarpur बुशो खेल में गोल्ड समेत तीन मेडल किया अपने नाम, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBush Players Win Gold and Two Silver Medals at 15th Memorial Championship in Muzaffarpur

बुशो खेल में गोल्ड समेत तीन मेडल किया अपने नाम

बुशो खेल में गोल्ड समेत तीन मेडल किया अपने नाम बुशो खेल में गोल्ड समेत तीन मेडल किया अपने नामबुशो खेल में गोल्ड समेत तीन मेडल किया अपने नामबुशो खेल में गोल्ड समेत तीन मेडल किया अपने नामबुशो खेल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 16 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
बुशो खेल में गोल्ड समेत तीन मेडल किया अपने नाम

बुशो खेल में गोल्ड समेत तीन मेडल किया अपने नाम मुजफ्फरपुर में हुआ 15वीं मेमोरियल सीनियर सबजूनियर व जूनियर चैंपियनशिप संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में खिलाड़ियों का किया गया स्वागत फोटो : बुशो गोल्ड : बिहारशरीफ खंदकपर संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को सम्मान समारोह में बुशो के विजेता खिलाड़ियों के साथ निर्देशिका खुशबू सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बुशो खेल में गोल्ड समेत तीन मेडल जीतकर तीन बेटियों ने जिला का नाम रौशन किया है। तिरहुत फिजिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर स्थित रविनंदन सहाय मेमोरियल इनडोर हॉल में चल रहे 15वीं मेमोरियल सीनियर सबजूनियर व जूनियर का चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने परचम लहराया है।

उनके लौटने पर शुक्रवार को संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में इन विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। निर्देशिका खुशबू सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्यभर से आए 600 खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। उन्होंने बताया कि राजलक्ष्मी ने 22 केजी भार वर्ग में बुशो में स्वर्ण पदक, अंशिका पटेल ने 28 केजी भार वर्ग मे बुशो में रजत पदक तथा अंशिका पाल ने 52 केजी भार वर्ग में बुशो में रजत पदक जीता। इस जीत पर स्कूल प्रशासन ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी है। मेडल जीतने के बाद इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली है। सचिव पंकज कुमार ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।