Villagers Demand Bridge Construction Site Selection Between Nisandra and Asura निसंदरा में पुल निर्माण स्थल को लेकर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsVillagers Demand Bridge Construction Site Selection Between Nisandra and Asura

निसंदरा में पुल निर्माण स्थल को लेकर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन

कनकयी नदी के निसंदरा घाट में पुल निर्माण की स्वीकृति के बाद, ग्रामीणों ने असुरा घाट पर पुल निर्माण के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने निसंदरा और असुरा के बीच उचित स्थल चयनित करने की मांग की। अगर उनकी मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 16 May 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
निसंदरा में पुल निर्माण स्थल को लेकर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन

बहादुरगंज, निज संवाददाता। कनकयी नदी के निसंदरा घाट में पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद पुल निर्माण स्थल को लेकर निसंदरा और असुरा के मझधार में पुल निर्माण स्थल का चयन नहीं हो पाया है। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर निसंदरा एवं असुरा घाट के बीच पुल निर्माण के लिए स्थल चयनित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन में शामिल समाजसेवी सह मुख्य नगर पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने बताया कि निसंदरा कनकयी नदी पर पुल निर्माण का निर्णय स्वागत पूर्ण कदम है। निसंदरा नदी घाट में प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल को लेकर ग्रामीण किसी भी कीमत पर असुरा घाट पर पुल निर्माण नहीं करने एवं निसंदरा और असुरा के बीच पुल निर्माण के लिए स्थल चयनित करने की मांग को लेकर कायम है।

ग्रामीण सुत्र के अनुसार पुल निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा चयनित स्थान को छोड़कर अन्य दूसरे स्थान को पुल निर्माण स्थल के तौर पर चयनित करने पर ग्रामीणों द्वारा आवश्यकता पड़ने पर जिला स्तरीय आंदोलन खड़ी करने पर मजबुर होना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।