Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar should not be taken in reverse gear Sanjay Jha said in Bhim Samvad Nitish again in 2025

बिहार को बैक गियर में नहीं ले जाना है ना, भीम संवाद में संजय झा बोले- 2025 में फिर से नीतीश

  • ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास क लिए इमानदारी से काम किया है। उनके नेतृत्व में बिहार के विकास की गाड़ी टॉप गियर में चलरही है। अब इसे बैक गियर में नहीं लाना है तो नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाना है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 13 April 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
बिहार को बैक गियर में नहीं ले जाना है ना, भीम संवाद में संजय झा बोले- 2025 में फिर से नीतीश

बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती पर देश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बिहार में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। बीजेपी की ओर से सभी राज्यों की राजधानी में जय भीम पदयात्रा का आयोजन किया गया है तो जदयू की ओर पटना के बापू सभागार में भीम संवाद चल रहा है। कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा है कि बिहार को अगर बैक गियर में नहीं ले जाना है तो 2025 में फिर से नीतीश की रणनीति पर काम करें।

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। राज्य में दलित जातिओं का बड़ा वोट बैंक है। डॉ भीमराव आंबेडकर को दलित समाज अपना मसीहा मानते हैं। इस नजरिए से बाबा साहेब की 134वीं जयंती पर सभी दलों का फोकस बढ़ गया है। पटना में बीजेपी, जदयू, राजद और अन्य दलों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जदयू की ओर से आयोजित भीम संवाद में जदयू नेता संजय झा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास क लिए इमानदारी से काम किया है। उनके नेतृत्व में बिहार के विकास की गाड़ी चौथे-पांचवें गियर में चल रही है। अब इसे बैक गियर में नहीं ले जाना है।

ये भी पढ़ें:मोदी जी से समर्थन के बदले 10-20 लाख नौकरी मांग लेते; नीतीश पर बरसे सचिन पायलट

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सिद्धांतों और आदर्शों पर चलते हुए मुख्यमंत्री ने दलित, पीड़ित, शोषित समाज की भलाई और उत्थान के लिए बहुत काम किया। इसमें नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार का भी बहुत सहयोग मिला। बिहार में विकास की गाड़ी ऐसे ही चलती रहे इसके लिए नीतीश कुमार के हाथों में फिर से बिहार की बागडोर दे देना है। नीतीश कुमार ने पंचायत चुनावों में आरक्षण देकर महिलाओं और दलित समाज के लोगों को जन प्रतिनिधि बनने का मौका दिया।

ये भी पढ़ें:अश्विनी चौबे ने कर दी मन की बात, नीतीश कुमार डिप्टी पीएम हों तो…
ये भी पढ़ें:राम धुन में रमे सीएम नीतीश; पटना में रामनवमी के कार्यक्रम में दिखा अलग अंदाज

संजय झा ने कहा कि सब काम हो गया है। अब रोजगार के लिए काम करना है। अब जरूरत है कि बिहार में पूंजी और उद्योग लगे। अगले पांच सालों में बिहार में इतना रोजगार और नौकरी होगी कि बाहर जाना नहीं पड़ेगा। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव होना है। आग्रह कर रहा हूं कि विकसित बिहार के सपने को पूरा करने के लिए 2025 में फिर से नीतीश के नारे पर मोहर लगा दीजिए। असली समय आने वाला है। उस समय अपनी ताकत दिखा दीजिए।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार सेकुलर हैं लेकिन… JDU में इस्तीफे पर पप्पू यादव क्या-क्या बोले
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, ललन सिंह ने कांग्रेस को क्यों दी नसीहत
अगला लेखऐप पर पढ़ें