Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Regiment Centre subedar son committed suicide in danapur patna

पटना में बिहार रेजिमेंट सेंटर के सूबेदार के बेटे ने खुद को मारी गोली, पिता के पिस्तौल से आत्महत्या

  • दानापुर में यहां शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में बीआरसी में कार्यरत सूबेदार शम्भू नाथ के 23 वर्षीय पुत्र अमन कुमार ने पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या की है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाFri, 7 Feb 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
पटना में बिहार रेजिमेंट सेंटर के सूबेदार के बेटे ने खुद को मारी गोली, पिता के पिस्तौल से आत्महत्या

पटना से सटे दानापुर में Bihar Regiment Centre (BRC) में कार्यरत एक सूबेदार के बेटे ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया है। यहां शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में बीआरसी में कार्यरत सूबेदार शम्भू नाथ के 23 वर्षीय पुत्र अमन कुमार ने पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि अमन कुमार ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली है। अमन कुमार ने अपने पिता की पिस्तौल से खुद को क्यों उड़ा लिया? अभी इसके बारे में कोई भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल अभी इस मामले की जांच चल रही है।

इस घटना को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पिस्तौल से गोली मारने के बाद अमन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। बताया जा रहा है कि बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था। बताया जा रहा है कि आर्मी में तैनात शंभूनाथ मनेर के हल्दी छपरा के रहने वाले थे। गुरुवार को वो सुबह ड्यूटी के बाद घर लौटे थे। उस वक्त उनका बेटा घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में था। काफी देर तक आवाज देने के बाद जब अमन नीचे नहीं आया तब उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया था।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने दिखाया लूटपाट का VIDEO, नीतीश सरकार को घेर कसा तंज
ये भी पढ़ें:हाजत में युवक की हत्या की गई, VIDEO शेयर कर बोले तेजस्वी - नीतीश अचेत हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, कमरे में अमन का शव खून से सना पड़ा था। कहा जा रहा है कि उनसे अपने सिर में गोली मारी थी। पिता के लाइसेंसी बंदूक में पहले कुल छह गोलियां थीं लेकिन उसके शव के नजदीक पड़ी इस बंदूक में महज 5 गोलियां ही थीं। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक विभाग की टीम भी जांच-पड़ताल के लिए पहुंची थी। कहा जा रहा है कि अमन पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था।

ये भी पढ़ें:हिंदुओं के शव जलाने में दिक्कत, मुर्दों के लिए कहां जिंदा लोग कर रहे अनशन
ये भी पढ़ें:गेहुमन सांप को पकड़ गांव में घूमता रहा, डंसने से मौत; VIDEO बनाते रहे लोग
अगला लेखऐप पर पढ़ें