Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Hooch tragedy again two died in Begusarai consuming spurious liquor

बिहार में फिर जहरीली शराब का कहर, बेगूसराय में दो लोगों की मौत; दो अन्य बीमार

बेगूसराय के मटिहानी में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग बीमार हैं। इससे पहले भी बेगूसराय, सारण, सीवान और गोपालगंज में जहरीली शराब से कई लोग जान गंवा चुके हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेगूसरायThu, 21 Nov 2024 08:17 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना इलाके के मनिअप्पा गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से 24 घंटे के भीतर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य युवक बीमार हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। आधिकारिक रूप से मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि दोनों युवकों की मौत की वजह जहरीली शराब है या कुछ और।

स्थानीय लोगों की मानें तो चारों युवकों ने एक साथ बैठकर शराब पार्टी की थी। घर पहुंचने के बाद चारों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने बताया कि दो युवकों को समय से इलाज मिलने पर उनकी जान बच गई। वहीं, अन्य दो युवकों का समय से उपचार नहीं हो सका, जिससे उनकी जान चली गई। मनिअप्पा निवासी 30 वर्षीय करण कुमार की मौत होने के बाद परिजन ने बुधवार को ही शव का दाह संस्कार कर दिया। इसके बाद बुधवार रात में मलटन राय नाम के एक अन्य युवक की भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में जहरीली शराब से एक और मौत, बेगूसराय के बाद भभुआ में युवक की जान गई

ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश कुमार और मनीष कुमार का इलाज निजी क्लीनिक में चिकित्सक से कराया गया, जिससे दोनों की जान बच सकी। हालांकि, यह घटना कैसे हुई, इस सबंध में खुलकर बताने से लोग परहेज करते दिखे। पंचायत के जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन भी इस मामले में कुछ कहने से बचते रहे। दबी जुबान से लोग इसे जहरीली शराब का मामला बता रहे हैं।

वहीं, ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है, कोई इसे जहरीली शराब पीने से मौत का मामला बता रहे हैं तो कोई नशीला मादक पदार्थ का सेवन करने के कारण घटना होने की बात कह रहे हैं। पुलिस जांच के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी। पंचायत के मुखिया मुरारी कुमार ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई, कुछ पता नहीं चल सका है। परिजनों द्वारा भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें