Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Governor Arif Mohammed Khan to face first test with Nitish Govt in appointment of VCs for universities

आरिफ मोहम्मद खान की पहली परीक्षा यूनिवर्सिटी में वीसी की नियुक्ति; चार पद खाली

  • केरल सरकार से तकरार के लिए चर्चित रहे बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की पहली परीक्षा विश्वविद्यालयों में कुलपति के खाली पद भरने में होगी, जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मशविरा की जरूरत है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 2 Jan 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on

केरल में तैनाती के दौरान वामपंथी सरकार से टकराव को लेकर देश भर में चर्चित रहे बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना में राजभवन की बागडोर संभाल ली है। पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन ने उन्हें गुरुवार को पटना में शपथ दिलाई। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता के तौर पर राजनीति में कदम रखने वाले आरिफ मोहम्मद खान ने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह ली है जो उनकी जगह पर केरल के राज्यपाल बनाए गए हैं। आरिफ मोहम्मद खान की बिहार में पहली परीक्षा राज्य के कई विश्वविद्यालयों में खाली चल रहे कुलपति के पद पर नियुक्ति में होगी जिसके लिए उन्हें सीएम नीतीश कुमार से मशविरा करना है।

बिहार में आरिफ मोहम्मद खान के सामने सरकार से तालमेल का संकट नहीं है। विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के तौर पर उनके सामने गंभीर हालत में चल रही उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार लाना सबसे बड़ी चुनौती है। यूनिवर्सिटी का सेशल भयानक देरी से चल रहा है और कई तरह के विवाद होते रहते हैं। कई यूनिवर्सिटी में वीसी के पद खाली हैं जिनकी नियुक्ति आरिफ मोहम्मद खान की सबसे पहली परीक्षा होगी। आर्लेकर के कार्यकाल के दौरान कई बार राजभवन और राज्य सरकार में टकराव की स्थिति पैदा हुई थी जब शिक्षा विभाग का नेतृत्व केके पाठक कर रहे थे। नीतीश के हस्तक्षेप के बाद ही माहौल सुधर पाया था।

अरे क्या बोल रहे हैं, छोड़िए... लालू यादव के ऑफर पर नीतीश का पहला रिएक्शन

बिहार में चार विश्वविद्यालयों में कुलपति का पद खाली है जिसके लिए इंटरव्यू राजेंद्र आर्लेकर के कार्यकाल में हो चुके हैं। एक और वीसी का कार्यकाल 14 जनवरी को पूरा हो रहा है। आर्केकर के समय में वीसी के जिन चार पदों के लिए इंटरव्यू हुए थे, उनकी नियुक्ति पर फैसला नहीं हो सका क्योंकि इस मसले पर मुख्यमंत्री से सलाह-मशविरा की अनिवार्य औपचारिकता पूरी नहीं हुई है। अब ये परामर्श आरिफ को नीतीश के साथ करना है। अगस्त में दो और वीसी का टर्म पूरा हो रहा है जिनकी नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करनी होगी। बिहार में वीसी की नियुक्ति हमेशा से एक कठिन मसला रहा है।

BPSC आंदोलन के बीच आरिफ मोहम्मद खान बिहार पहुंचे, AMU के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं नए गवर्नर

आरिफ मोहम्मद खान पटना आने के बाद नीतीश कुमार के गांव गए थे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री की मां की बरसी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहां से लौटकर वो लालू यादव और राबड़ी देवी से भी मिलने गए। तेजस्वी यादव ने राजभवन जाकर उनसे मुलाकात की। पटना आने के बाद आरिफ ने कहा था कि वो बिहार की गौरवशाली परंपरा के मुताबिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

लालू-राबड़ी से मिलने पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, तेजस्वी गए थे राजभवन

राज्यपाल के शपथ ग्रहण के बाद लालू यादव का वो बयान सरकार, विपक्ष और मीडिया के बीच सवाल-जवाब का केंद्र बना रहा जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार के फिर से महागठबंधन में लौटने पर माफ करने और साथ लेने की बात कही थी। जहां उनके ही बेटे तेजस्वी यादव ने यह कहकर इसे खारिज कर दिया कि पत्रकारों को शांत करने के लिए उन्होंने ऐसा कहा वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि छोड़िए न। मतलब, मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष दोनों ने लालू यादव के ऑफर को ठुकरा दिया है। लालू के बयान पर राजद के बाकी नेताओं ने जहां नपा-सधा बयान दिया है वहीं भाजपा और जेडीयू के नेताओं ने आक्रामक तेवर दिखाया और कहा कि लालू 2025 के चुनाव में होने जा रही हार से डर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:लालू के ऑफर पर कांग्रेस बोली- नीतीश गांधीवादियों के साथ आते हैं तो स्वागत है
ये भी पढ़ें:देवेंद्र फडणवीस ने नीतीश कुमार को लालू के खुले ऑफर को मुंगेरी लाल का सपना बताया
ये भी पढ़ें:क्या बोलते हैं, क्या नहीं,उन्हीं से पूछो; लालू के ऑफर वाले बयान पर बोले ललन सिंह
ये भी पढ़ें:लालू के ऑफर के बाद तेजस्वी से हंसकर मिले नीतीश, सामने आई दिलचस्प तस्वीर
अगला लेखऐप पर पढ़ें